उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
25/12/2024
चारबाग बस स्टेशन पर एआरएम हैदरगढ़ डिपो का एकाधिकार
अमेठी डिपो के एआरएम ने हैदरगढ़ डिपो एआरएम की मनमानी का खुलासा किया
क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ को लिखा शिकायती पत्र
बिना समय सारणी के सुल्तानपुर मार्ग पर फर्राटा भर रही है हैदरगढ़ डिपो की बसें
तबरेज आलम ,विशेष संवातदाता ,लखनऊ
लखनऊ (उजाला सिटी न्यूज़)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में काशी प्रसाद अमेठी डिपो अयोध्या ने क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ को शिकायती पत्र लिखकर एआरएम हैदरगढ़ डिपो के चारबाग बस स्टेशन पर एकाधिकार का बाड़ा खुलासा किया है। अमेठी डिपो के एआरएम ने शिकायती पत्र में क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत कराते हुये बताया है कि चारबाग बस स्टेशन पर अमेठी डिपो की बसों को समय सारणी के अनुरूप सम्बंधित काउंटर पर एआरएम के अकाधिकार के कारण अमेठी डिपो की बसों को न लगानें देने व उक्त समय पर ही हैदरगढ़ डिपो की बसें लगानें की शिकायत की है।
शिकायती पत्र के अनुसार - लखनऊ क्षेत्र तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक / बस स्टेशन प्रबन्धन, चारबाग को अनेकों पत्रों द्वारा अनुरोध किया गया है, कि चारबाग बस स्टेशन पर अमेठी डिपो के निर्धारित समय पर अन्य बसों को न लगने दिया जाय व उसी समय पर हैदरगढ़ डिपो/उपनगरीय डिपो की बसों को न लगने दिया जाय। किन्तु आज 23 दिसम्बर 2024 तक अनुरोध को अमल में न लाने के कारण व तत्कालिन सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक चारबाग द्वारा अमेठी डिपो की बसों की निर्धारित समय का अनुपालन न कराने के कारण प्रतिदिन चारबाग बस स्टेशन पर अमेठी डिपो व हैदरगढ़ डिपो के चालकों / परिचालकों में झगड़ा व बाद विवाद आदि होता है। जिससे निगम की क्षवि धुमिल होने के साथ ही दोनो डिपो की आय प्रभावित होती है एवं उस मार्ग के यात्रियों को असुविधा होती है। आप मलिभॉति अवगत है कि बस स्टेशन बनाये जाते है यात्रियों के सुविधा के लिए व बस स्टेशन पर
बसों का समय निर्धारण किया जाता है कि एकल मार्ग पर एक ही बस समय पर लगे व समय पर संचालित हो, लेकिन आपके डिपो की बसें चारबाग बस स्टेशन पर 01 नम्बर प्लेटफार्म से 11 नम्बर प्लेटफार्म तक हैदरगढ डिपो की ही बसें खड़ी रहती है साथ ही डिपो परिसर में भी हैदरगढ़ डिपो की बसें खड़ी रहती है अमेठी डिपो की बसों को किसी भी नम्बर पर जगह नही दिया जाता है. ऐसा प्रतित होता है कि चारबाग बस स्टेशन पर हैदरगढ़ डिपो का ही एकाधिकार है यह उचित नही है व निगम हित मे नही है। इसके साथ ही आपको यह गी अवगत कराना है कि चारबाग से 150 किमी० की परिधि में संचालन होने वाली बसों का संचालन चारबाग बस स्टेशन से होता है. लेकिन आपके डिपो की बसें गोरखपुर, वाराणसी, पडरौना आदि स्थानों के लिए संचालित की जा रही है। आप द्वारा जब लम्बी दूरी की बसों का संचालन चारबाग बस स्टेशन से किया जा रहा है तो 150 किमी० की परिधि में अमेठी डिपो की बसों को समय क्यू नहीं दिया जाता है, जो समय निर्धारित है उस समय पर अपने डिपो की बसें क्यों लगने दिया जाता है, यह दर्शाता है कि आपका बस स्टेशन पर एकाधिकार है। आपके डिपो के चालकों/परिचालकों द्वारा अमेठी डिपो के चालकों/परिचालकों के समक्ष अधोहस्ताक्षरी को अशोभनीय शब्दों का प्रयोग व उच्चारण किया जाता है जिसकी शिकायत आपके दूरभाष पर सम्बन्धित चालक/परिचालक का नाम भी अधोहस्ताक्षरी द्वारा अवगत कराया गया, आपके चालकों / परिचालकों का जब उच्चाधिकारियों को अनर्गल शब्दों का प्रयोग किया जाता है और आप द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, तो इससे स्पष्ट होता है कि चारबाग बस स्टेशन पर आपका एकाधिकार है।
अब देखना होगा कि क्या एआरएम के शिकायती पत्र का कितनी जल्दी अम्ल किया जायेगा। या यूही सब चारबाग़ बस स्टेशन पर एकाधिकार बना रहेगा।