उजाला सिटी न्यूज़
                                        उत्तर प्रदेश                                        
                                        लखनऊ                                        
                                        31/10/2025
                                    
                                    
	लखनऊ,उजाला सिटी। वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान खान को प्रतिष्ठित पत्रकार प्रभाकर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित मुक्तधारा ऑडिटोरियम, गोल मार्केट में आयोजित एक भव्य समारोह में एयर कोमोडोर (रि.) बालकृष्ण गांधी, लेखिका कुसुम गांधी, समाज सेविका कविता गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार सविता चड्ढा, तथा के.के. सैनी (वाइस प्रेसिडेंट, जज, आयकर विभाग) द्वारा प्रदान किया गया।
	कार्यक्रम में विशेष सहयोग बलवंत कुमार चावरे का रहा। जिसका आयोजन खबरों का सफर एवं नेशन केयर द्वारा किया गया। गौरतलब है कि रिज़वान खान वर्तमान में वेबवार्ता न्यूज़ एजेंसी में नेशन चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं, साथ ही वे मीडिया फोटोग्राफ़र्स क्लब के महामंत्री के रूप में भी सक्रिय हैं।
	इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथि एवं वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक रामानुज सिंह सुंदरम ने बताया कि यह आयोजन लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया। यह कार्यक्रम जेनेटिक वैज्ञानिक स्वर्गीय डॉ. प्रभाकर राव गोविंद राव चावरे एवं श्रीमती सिंधु राव चावरे की स्मृति को समर्पित रहा।
	कार्यक्रम में आयरन लेडी किरण सेठी, डॉ. राम धवन, डॉ. जय भगवान दहिया कपल, इंजीनियर नियर देवेन्द्र कुमार, आज़ाद सिंह सैनी, वरिष्ठ रचनाकार डॉ. पूनम अग्रवाल, तथा महिला अधिकार अभियान की संपादक कुलीना कुमारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।