उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
22/12/2025
लखनऊ,उजाला सिटी। अटल स्वास्थ्य मेला में दूसरे दिन 171 महिलाओं को स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा स्तन कैंसर जागरूकता व ऑर्गेनिक जेल मैजिक सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। अटल स्वास्थ्य मेला सीजन 6 में सुमेदा त्रिवेदी अध्यक्ष स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने भी अपनी सहभागिता देते हुए महिलाओं व किशोरियों को स्तन कैंसर के कारण, लक्षण व बचाव के प्रति जागरूकता प्रदान की साथ ही एचपीवी वैक्सीनेशन के लिए भी किशोरियों को पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से सरकार की योजनाओं से अवगत कराया व जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लेने के लिए प्रेरित किया। इस मेले में संस्था द्वारा 171 महिलाओं को ऑर्गेनिक सेनेटरी पैड भी निशुल्क वितरित किए गए जो की सुरक्षित माहवारी के लिए फायदेमंद है साथ ही पर्यावरण के रखरखाव में भी सहायक है। जागरूकता अभियान में संस्था की तरफ से प्रीति त्रिवेदी, नैंसी, ऐश्वर्या राय, काव्या शुक्ला सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अटल स्वास्थ्य मेले में संस्था द्वारा अभिरंग थिएटर ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जिसमें ओरल कैंसर के प्रति बढ़ते आंकड़ों को प्रदर्शित किया गया साथ ही धूमपान के प्रति युवाओं में बढ़ती दिलचस्पी के बेहद हानिकारक प्रभाव व बढ़ते कैंसर के खतरे को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। संस्था के इन प्रयासों को जोनल हेड डॉक्टर अखंड प्रताप के माध्यम से भी सराहना प्राप्त हुई है जिस संस्था के सभी कार्यकर्ताओं का हौसला वरदान हुआ है।