उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
26/12/2024
माधुरी महाकाश की पुस्तक से नचिकेता और कोमल किसलय लोकार्पित
लखनऊ 26 दिसंबर 2024(उजाला सिटी) अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में दो पुस्तकों हे नचिकेता,और कोमल किसलय का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कृषि सहकारी स्टाफ ट्रेनिंग सेंटर इन्दिरा नगर के सभागार में माधुरी महाकाश कृत 'हे नचिकेता' एवं 'कोमल किसलय' का लोकार्पण तमाम विद्वानों,साहित्य प्रेमियों और कवियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हरिशंकर मिश्र ने की ।मुख्य अतिथि आचार्य ओम नीरव उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि का कार्य प्रभु नारायण श्रीवास्तव ,शिवमूर्ति ने संभाला मुख्य वक्ता आचार्य कैसरी प्रसाद शुक्ल डॉ. जे. पी तिवारी ने पुस्तकों का समीक्षात्मक आलेख प्रस्तुत किया।मंच संचालन डॉ. ममता पंकज ने बखूबी किया संयोजक निर्भय नारायण गुप्त ने स्वागत के साथ साथ धन्यवाद आभार व्यक्त किया।