उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
27/12/2024
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया
उजाला सिटी, लखनऊ। प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा एवं आराधना मिश्रा मोना, नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल, उत्तर प्रदेष ने पद्मम विभूषण से सम्मानित रहे पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
नेता द्वय ने कहा है कि स्व. डा. मनमेहन सिंह जी देष के ‘‘प्रथम अल्पसंख्यक’’ प्रधानमंत्री बने । जब वर्ष 1991 में एशिया के साथ भारत भी वैश्विक पटल पर आर्थिक रुप से अंधेरे में जूझ रहा था। उस समय आर्थिक क्रांति के सेनापति के रुप में भारत को आर्थिक अंधकार से निकाल कर दुनिया की पाॅच महाशक्तियों में एक किया, इसका श्रेय स्व. नरसिंह राव जी के वित्त मंत्री के रुप में डा. मनमोहन सिंह जी को जाता है। उन्होंने कई साहस भरे जोखिम वाले कदम उठाये, जिससे उस समय भारत संभल सका। राइट टू फूड, मनरेगा उनके प्रधानमंत्री के कार्यकाल के रुप में देश की देन है, जो आज करोड़ों घरों में भोजन मिल रहा है, उन्हीं की नीति की बदौलत है। सूचना का अधिकार, किसानों की कर्जमाफी, एटामिक पैक्ट- यू.एस.ए. आदि के लिये भी साहस भरे कदम उठाये ।
नेता द्वय ने कहा है कि स्व. डा. मनमोहन सिंह जी दुनिया के महान युनिन्दा अर्थषास्त्रियों में से ‘‘एक’’ थे। उन्होंने देष के वित्त मन्त्री के रूप मेें तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में भी देष की सेवा की, और अपनी अमिट छाप छोंड़ी । आर्थिक संकट से जूझ रहे देष की केन्द्रीय वित्त मन्त्री के रूप में उन्होने उस दौर में देष की सेवा की जब देष का सोना तक गिरवी रखने की नौबत आ गयी थी, उन्होंने आर्थिक सुधारों में देष को एक नयी दिषा दी और आर्थिक रूप से देष को आत्म निर्भर बनाया । स्व. डा. सिंह ने बड़ी ही बुद्धिमत्ता और निष्ठा तथा दूरदर्षिता के साथ देष की सेवा की ।
नेता द्वय ने कहा है कि देष के लिये की गयी उनकी सेवायें हमेषा अनुकरणीय रहेंगी । सरल व्यक्तित्व, सौम्य स्वभाव और सहृृदयता तथा ईमानदारी उनके जीवन की सबसे बड़ी पंूूॅजी थी । देष ने एक चमकते हुये दीदीप्यमान नक्षत्र को सदा सर्वदा के लिये खो दिया है जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं होगी ।
हम ईष्वर से प्रार्थना करते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डा. मनमोहन सिंह जी की आत्मा को शांति प्रदान करें, तथा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और उनके परिजनों, सहयोगयों एवं प्रषंसकों को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति दें ।