उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
22/11/2025
कुल आए 63 प्रार्थना पत्रों में से 11 शिकायतों का मौका पर किया गया निस्तारण
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। जनपद के समस्त थानों पर शनिवार को
थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम शैलेश कुमार व एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने चौरी थाना पर रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनी गई और मौके पर कुछ का निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान समस्त थानों पर पुलिस टीम द्वारा संबंधित थानों पर प्रशासनिक टीम के साथ समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्वकर्मियों के साथ उपस्थिति में किया। जनपद के समस्त थानों पर प्राप्त कुल- 63 (राजस्व विभाग से संबंधित 52 व पुलिस-11) प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग से संबंधित सभी 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए व्यापक निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए पुलिस विभाग से संबंधित समस्त प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तथा राजस्व विभाग से संबंधित समस्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। जनता के शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।