उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
10/01/2026
लखनऊ,उजाला सिटी। राजधानी में इन दिनों भोजपुरी फिल्म वीआईपी दुल्हनिया की शूटिंग जारी है। फिल्म में खास बात यह है कि कैसे शहर की बिगड़ैल लड़की गांव में शादी करके जाती है और पति व ससुराल वालों को पीड़ित करती है । देखा जाए तो इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में लगातार नई और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी फिल्में बन रही हैं, उसी कड़ी में यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अलग और संवेदनशील विषय लेकर आ रही है।
फिल्म वीआईपी दुल्हनिया” के निर्देशक मनोज सेन हैं, जबकि इसके निर्माता धर्मवीर और सह-निर्माता इंदू सेन , आशी तिवारी एवं राजू खान हैं। फिल्म को इंदू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले प्रस्तुत किया जा रहा है।
फिल्म के लेखक संदीप सिंह हैं और डी.ओ.पी. की जिम्मेदारी योगेश साहनी निभा रहे हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर राज सेन हैं।
फिल्म में मुख्य भूमिका में बबलू चक्रवर्ती नजर आएंगे, जबकि नायिकाओं के रूप में इंदू सेन और शालू चौहान प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। अन्य कलाकारों में हीरालाल यादव, अंजु रस्तोगी, अनीता ओझा, दीपू, पूजा सहित कई कलाकार शामिल हैं।
फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर अंकित, अजीत एवं सरफराज हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी के बारे में निर्देशक मनोज सेन ने बताया कि यह फिल्म दिसंबर माह में शुरू हुई है और जनवरी के अंतिम सप्ताह तक इसकी शूटिंग लखनऊ में चलेगी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग राजस्थान में की जाएगी।
कहानी एक मॉडर्न शहर की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी उसके पिता गांव में कर देते हैं। शहर की आज़ादी और आधुनिक जीवनशैली की आदी लड़की को गांव का जीवन पसंद नहीं आता। शहर जैसी आज़ादी, रहन-सहन और आदतें गांव में न मिलने के कारण वह अपने पति से तलाक लेकर वापस शहर चली जाती है।
कहानी में आगे कई मोड़ आते हैं, जब कुछ पर्यटक गांव पहुंचते हैं और परिस्थितियां बदलती हैं, जिसके बाद लड़की दोबारा अपने घर लौटती है। फिल्म सामाजिक सोच, महिला स्वतंत्रता और पारिवारिक मूल्यों को नए नजरिये से प्रस्तुत करती है।
महिला प्रधान विषय और सशक्त कहानी के कारण “वीआईपी दुल्हनिया” से भोजपुरी सिनेमा में एक सकारात्मक और प्रभावशाली संदेश देने की उम्मीद की जा रही है