उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
28/02/2025
बारात में शामिल भक्त डीजे और वाद्ययंत्रों पर थिरकते और बाबा की भक्ति में मगन होकर चल रहे थे आगे-आगे
सवांददाता - के के उपाध्यय
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। कालीन नगरी भदोही में महाशिवरात्रि का पर्व आस्था के साथ को मनाया गया। बुधवार को रात्रि के समय शिव बारात निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में भगवान श्री शंकर के भक्त शामिल हुए। जो डीजे और वाद्ययंत्रों पर थिरकते और बाबा की भक्ति में मगन होकर आगे-आगे चल रहे थे।
इस दौरान शिव बारात नगर के मर्यादपट्टी में स्थित हरि मंदिर से निकली गई। जो भरत तिराहा, अजीमुल्लाह चौराहा, कल्लन शाह तकिया, लिप्पन त्रिमुहानी व अहमदगंज से ओवरब्रिज के रास्ते होते हुए रजपुरा पहुंची। शिव बारात में देवता स्वरुपों के अलावा भूत-पिशाच व बैताल आदि के प्रतिरुप भी पारंपरिक रुप से शामिल रहे। वही दूल्हे के रुप में भगवान शिव रहे। तमाम जीव-जन्तु भी बारात में शामिल होकर शोभा बढ़ा रहे थे। काफी संख्या में भक्त भी शामिल रहें। जो भक्ति गीतों पर नाचते व हर-हर महादेव हर-हर बम-बम का उदघोष लगाते हुए चल रहे। शिव बारात को बीच-बीच में रोककर लोगों द्वारा जलपान आदि भी कराया गया। जिस रास्ते से शिव बारात जा रही थी। उस रास्ते के छतों पर लोग शिव बारात को देखने के लिए डटे रहे।
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, विनीत बरनवाल, अरविंद मौर्य, गिरधारी जायसवाल, राजीव चौरसिया, ओमप्रकाश श्रीवास्तव,
भरत जायसवाल, सुजीत यादव, अर्जुन श्रीवास्तव,
धर्मराज गुप्ता, भरत जायसवाल सुभाष चंद मौर्य, प्रदीप यादव व कमलेश जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।