मिशन शक्ति फेज 5 ने दिया मौका, पिंकी बनी एक दिन की एआरटीओ

सांकेतिक एआरटीओ द्वारा महिलाओं व फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निस्तारण का दिया निर्देश
परिवहन ऑफिशियल प्रक्रिया, डीएल प्रक्रिया आदि को प्रभावी ऑनलाइन व अधिक पारदर्शी बनाने का दिया निर्देश
 
ज्ञानपुर,उजाला सिटी। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के कार्यक्रम के क्रम में जिलाधिकारी शैलेष कुमार के निर्देशन में एआरटीओ राम सिंह द्वारा हाईस्कूल में कॉलेज टॉपर वर्तमान में कक्षा 12 की छात्रा पिंकी हलवाई ,पिता तारा शंकर निवासी ग्राम भिडूरा पोस्ट पाली ज्ञानपुर विद्यालय पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भदोही को एक दिन का ''सांकेतिक एआरटीओÓÓ नियुक्त करते हुए बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया। एआरटीओ की कुर्सी पर बैठनेे के पश्चात टॉपर पिंकी कुमारी ने लगभग 10 लोगों की समस्याओं को सुनते हुये एआरटीओ के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की सीख ली। अफसर बनी छात्रा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। परिवहन ऑफिशियल प्रक्रिया, डीएल प्रक्रिया आदि को प्रभावी ऑनलाइन व अधिक पारदर्शी बनाने का निर्देश दिया। सांकेतिक रुप से एक दिन की एआरटीओ पिंकी ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना चाहती है।  प्रतीकात्मक एआरटीओ पिंकी ने अपने मनोविचार साझा करते हुये कहा कि, ''एआरटीओ की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। इस दौरान टॉपर छात्रा ने बताया कि मैं भी बड़ी होकर सिविल सेवक बनना चाहती हूं। मैं अपनी बहनों से अपेक्षा करती हूं कि वह भी पढ़ लिखकर अ'छे पदों पर आसीन होकर समाज, देश व महिलाओं और ब'चों की सेवा करें, जिससे हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकें। मौके पर एआरटीओ सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों द्वारा सांकेतिक एआरटीओ पिंकी को पुष्पगु'छ भेंटकर स्वागत किया गया, इसके साथ ही एआरटीओ राम सिंह द्वारा छात्रा पिंकी को बधाई देते हुये उ"वल भविष्य की शुभकामनायें दी गयीं। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति फेज 05 कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में हाईस्कूल की टॉपर बालिका को एक दिन का सांकेतिक एआरटीओ बनाया गया। एआरटीओ ने कहा कि मेधावी छात्राओं को एक दिन का अधिकारी बनाकर यह एहसास दिलाया जा रहा है कि यदि आप मेहनत करेंगे तो ऊंचे से ऊंचे पदों पर पहुंचकर देश एवं प्रदेश के योगदान में बड़ी से बड़ी भूमिका को निभा सकते हैं आपके रास्ते में कोई भी बाधा नहीं आएगी। इसके साथ ही इन सभी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है कि समाज को यह संदेश देने का कार्य किया जा रहा है