बगैर किसी तैयारी के चुनाव आयोग करा रहा है एसआईआर: इरफान अंसारी

समाजवादी पार्टी के जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर की एसआईआर अभियान की प्रगति की समीक्षा

 

भदोही,उजाला सिटी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को लेकर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय (लोहिया ट्रस्ट) कंसापुर में समीक्षा बैठक हुई। पार्टी के जिला प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी ने समीक्षा की।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव हाजी इरफान अंसारी ने चुनाव आयोग पर तंज कहते हुए कहा कि वह बिना किसी तैयारी के एसआईआर अभियान चला रहा। हालांकि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वें पूरी जिम्मेदारी के साथ लगकर लोगों के फार्म भरवाने में सहयोग करें और वोटरलिस्ट को ठीक कराएं। सभी कार्यकर्ताओं को सावधान और सतर्क रहते हुए काम करना है। यह ध्यान देना होगा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का वोटरलिस्ट से नाम न कटने पाएं। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बूथ पर वोट कटवाने की साजिश रच रही है। उससे निपटने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता तैयार रहें। श्री अंसारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने आज तक कोई विकास कार्य नहीं किया। जब भाजपा जनहित के मुद्दे और समस्याओं घीर गई और चुनाव हारने लगी तो सत्ता हासिल करने के लिए एसआईआर जैसे हथकंडे को निकाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ा दी। इस सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। इस सरकार अन्याय और अत्याचार चरम पर है। अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं। सरकार हर मामले में फेल हो चुकी है।

इस मौके पर विधायक जाहिद बेग, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, आरिफ सिद्दीकी, बाल विद्या विकास यादव, ओमप्रकाश यादव, शोभनाथ यादव, अंजनी सरोज, संतोष यादव, लालचंद बिंद, केशनारायण यादव, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, कल्लन यादव, जमील अंसारी, कमलाशंकर महतो, दिलीप भीम कनौजिया, महेश यादव, सुभाष यादव, सुहेल अंसारी, सूर्यमणि यादव, मुन्ना खां, गुलाब यादव, विनोद यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व संचालन जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने किया।