उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
17/03/2025
बीआरसी सुरियावा के बीओ खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने दी जानकारी बीआरसी सुरियावां का कायाकल्
के के उपाध्याय, संवाददाता ।
भदोही, उजाला सिटी न्यूज़ । के बीआरसी सुरियावा के बीओ खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह द्वारा बताया गया की इस बीआरसी केंद्र का मेरे आने के बाद काफी कायाकल्प किया गया डेंट पेंट रिपेयर आदि छोटी से बड़ी चीजों पर बड़े लगन से कार्य कराया गया और हमारे जितने विद्यालय हैं उसे सुचारू रूप से समयबद्ध तरीके से चल रहे हैं हमारे विद्यालयों के एक भी अध्यापक अनुपस्थित नहीं है मै समय समय पर जाकर निरीक्षण करते रहता हु सभी अध्यापक अपने सुनिश्चित समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों का अध्ययन अध्यापन कराए पड़े हैं नए सत्र से पूर्व हमारे विद्यालयों के सभी बच्चों को पाठ्यक्रम की पुस्तक सामग्री प्राप्त हो जाएंगी जिससे बच्चों के पठन पाठन की लयबद्धता बनी रहे और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो बीओ यशवंत सिंह जी भी अपने व्यक्तित्व से प्रखर स्पष्टवादी व नियम नियमावली के पक्के अधिकारी हैं कुछ सूत्रों की माने तो उनके आने के बाद बीआरसी केंद्र सुरियावा का और सभी विद्यालयों का काफी कुछ परिवर्तित हुआ