सेंट मिराज इंटर कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत

विद्यार्थियों को दिए सफलता के मंत्र प्रबंधक:- विनोद रातड़ा 
 
 लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हिंद नगर स्थित सेंट मिराज इंटर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक विनोद रातड़ा ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और नए सत्र के प्रति उनके उत्साह को प्रोत्साहित किया।
विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विशेष आयोजन 
विद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विशेष आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें अनुशासन, नैतिकता और शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में विनोद रातड़ा ने कहा, "जीवन में माता-पिता और गुरु का सर्वोच्च स्थान होता है। जब दोनों का समावेश होता है, तब सच्ची शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होता है।" उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई में अनुशासन बनाए रखने और होमवर्क पूरा करने में माता-पिता की अहम भूमिका होती है।
सोलर कार और हेलीकॉप्टर निर्माण की परियोजना को पूर्ण किया जाएगा 
विद्यालय प्रशासन ने यह संकल्प लिया कि जल्द ही सोलर कार और हेलीकॉप्टर निर्माण की परियोजना को पूर्ण किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का व्यावहारिक अनुभव मिल सके। साथ ही, शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया कि कक्षा में किसी भी विद्यार्थी को मोबाइल फोन या खेल की अन्य वस्तुएं लाने की अनुमति न दी जाए और अध्ययन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
अभिभावकों ने भी शिक्षा की गुणवत्ता की सराहना की 
विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी शिक्षा की गुणवत्ता की सराहना की। सुधा दुबे, जिन्होंने अपने तीन बच्चों का इसी सत्र में प्रवेश कराया, ने कहा, "सेंट मिराज इंटर कॉलेज में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। मेरे पति भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र हैं और आज एक सफल नागरिक के रूप में समाज में योगदान दे रहे हैं।"
विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की प्रशंसा करी पूर्व छात्र:- डॉ. गौरव सक्सेना 
विद्यालय के पूर्व छात्र, डॉ. गौरव सक्सेना, जिन्होंने 1982 में दाखिला लिया और 1994 में हाई स्कूल उत्तीर्ण किया, ने विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "इस विद्यालय से मिली शिक्षा के कारण ही मैं आज 8 विश्व रिकॉर्ड धारक, 232 राष्ट्रीय उपलब्धियों का स्वामी, 13 सीआरपीएफ बटालियन का काउंसलर तथा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बन पाया हूं।"
प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया 
विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर सकारात्मक ऊर्जा से ओत-प्रोत नजर आया, जहां सभी ने नव सत्र की मंगलकामनाएं कीं।