जनसंचार के छात्र छात्राओं उस अखबार के दफ्तर जाकर देखा अखबार छपने की प्रक्रिया

लखनऊ, उजाला सिटी | ज्ञान के साथ समझ का भी विकास करने के लिए पाठ्यक्रम की आवश्यकता तो होती ही है, परंतु उसके साथ ही व्यवहारिक ज्ञान एवं अनुभव होना भी उतना ही जरूरी होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए प्रेस भ्रमण का आयोजन किया गया। लखनऊ के प्रतिष्ठित समाचार पत्र निष्पक्ष दिव्य संदेश से सहमति मिलने के बाद विद्यार्थियों को समाचार पत्र के प्रिंटिंग विभाग में जाने का मौका मिला। भ्रमण को लेकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे लगातार जानकारी देने वाले सहयोगी वक्ताओं को लगातार घेरे ही रहे और बड़े ही ध्यान से सुनते और समझते रहे।

शुक्रवार को प्रेस भ्रमण के लिए जनसंचार के विद्यार्थी दैनिक दिव्य संदेश के प्रेस प्रिंटिंग कार्यालय पहुँचे। यहाँ छात्रों ने अखबार छपने की पूरी प्रक्रिया को जाना। कार्यालय में मौजूद यूनिट हेड अनिल यादव ने विद्यार्थियों को छपायी मशीन का विवरण देते हुए प्रिंटिंग प्रेस की भूमिका का व्याख्यान किया। उन्होंने बताया कि संपादन विभाग का काम पूर्ण होने के बाद प्रिंटिंग विभाग का काम शुरू हो जाता है। ऐेसे में प्रेस का अभिप्राय मात्र प्रेस ऑफिस में किया जाने वाला संपादन अथवा ले-आउट डिजाइनिंग तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य शुरू होता है, जो कि अखबार की छपायी है। श्री यादव ने अखबार के विभिन्न पृष्ठों की ई-कॉपी से लेकर प्लेट तैयार करने और प्रिंटर पर कागज की सेटिंग से लेकर छपने वाली कॉपियों की बारीकियों को बखूबी बताया।

साथ ही यूनिट में मौजूद प्रिंटर ऑपरेटर देवराज यादव ने अपने कार्य एवं दायित्व की जानकारी देते हुए बताया कि मशीन संचालन के दौरान मशीन की रफ्तार, कागज, रंग, प्लेट आदि सभी कार्यों पर एक साथ नजर रखी जाती है। प्रिंटर संचालन व छपायी में किसी भी तरह की गलती भारी नुकसान का सबब बन सकती है। संपादन के दौरान यदि कोई गलती हो भी जाती है, तो उसे अंतिम रूप में प्लेट बनने से पहले सुधारा जा सकता है, परंतु प्रिंटर प्लेट बनने के बाद यही सुधार महँगा पड़ जाता है।

पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा सेक्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में कक्षा संचालन के साथ फील्ड के अनुभव पर भी जोर दिया जाता है, ताकि विभिन्न प्रकार के कोर्स कर रहे छात्रों का व्यावहारिक अनुभव व ज्ञानवर्धन हो सके। इसी आधार पर राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए भी व्यावहारिक ज्ञानवर्धन एवं समझ विकसित करने के लिए प्रेस भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान भ्रमण समन्वयक एवं जनसंचार विभाग के व्याख्याता डॉ0 बृजेन्द्र कुमार वर्मा के साथ व्याख्याता प्रिंसी शर्मा भी मौजूद रहीं। प्रेस भ्रमण के समापन पर व्याख्याता डॉ0 बृजेन्द्र कुमार वर्मा ने निष्पक्ष दिव्य संदेश की संपादक रेखा गौतम को भ्रमण की सहमती के लिए एवं सहयोग के लिए यूनिट हेड अनिल यादव एवं ऑपरेटर देवराज यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।