उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
24/01/2025
उजाला सिटी लखनऊ। जलकल विभाग नगर निगम के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के साथ हुई व्यापारियों की बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने स्पष्ट कहा की प्रदेश में व्यापारी जोअपनी दुकान पर जल इस्तेमाल करता है उसका भुगतान करने में जलकल विभाग की व्यापार मंडल सहायता करेगा परंतु जिसने पानी का कनेक्शन लिया ही नहीं अपनी दुकान पर पानी इस्तेमाल किया ही नहीं उसका भुगतान उत्तर प्रदेश का व्यापारी समाज नहीं करेगा ।।
महाप्रबंधक जलकल विभाग के साथ संपन्न हुई बैठक में लखनऊ के दो दर्जन से अधिक बाजारों के प्रतिनिधियों ने जलकल विभाग के द्वारा जारी बिलों में भारी अनियमितता को बताते हुए जलकल विभाग द्वारा इनको संशोधित किए जाने की मांग की
संदीप बंसल ने कहा की विभाग द्वारा 1975 का बना हुआ कानून इस समय आप्रसांगिक है जिसमें दुकान की 100 मीटर की परिधि में अगर पाइपलाइन निकल रही है तो उसका भुगतान मांगा जा रहा है उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अति शीघ्र विभाग के संबंधित मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर इसका निस्तारण कराया जाएगा तब तक किसी भी स्तर पर व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कम से कम 3 महीने तक जलकल विभाग द्वारा व्यापारियों पर कोई दबाव न बनाया जाए।
उन्होंने महाप्रबंधक कुलदीप सिंह को सुझाव देते हुए कहा कि सभी जोन में कैंप लगवा कर जो उद्यमी व्यापारी रेस्टोरेंट वाले पानी का इस्तेमाल करते हैं उनका भुगतान करवाने में व्यापार मंडल उनका सहयोग करेगा ।
आज की बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, महामंत्री अनुज गौतम, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, अखिल के प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा के महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री शुभम मौर्य, युवा जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, डॉक्टर मनोहर् गुप्ता, आदित्य राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे