पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त का एक अन्य साक्षी मौके से हो गया फरार
 
पुलिस ने घायल अभियुक्त को इलाज के लिए भर्ती कराया अस्पताल में
 
ज्ञानपुर,भदोही,उजाला सिटी न्यूज़।  थाना ज्ञानपुर व जनपदीय स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गुरुवार रात्रि चेकिंग के दौरान 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के अंतर्जनपदीय अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय खोखा व जिंदा कारतूस 315 बोर व छिनैती की घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद किया। उक्त थाना क्षेत्र के मर्चवार गांव के पास रास्ते में 21 फरवरी को अज्ञात बदमाश ई-रिक्शा पर सवार महिला के गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छिनकर भाग गए थे। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी सहित स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध धारा-304(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तों की पहचान व घटना के शीघ्र अनावरण के प्रयास सहित विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने उपरोक्त छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया। घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए गठित थाना ज्ञानपुर व जनपदीय स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 27/28 फरवरी की रात्रि में असनाव बाजार के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पीछा करते हुए मर्चवार गांव जाने वाले तिराहे के पास से पुलिस मुठभेड़ में उपरोक्त छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले इनामिया अभियुक्त सचिन मौर्य पुत्र रामनरेश मौर्य निवासी किसोरा थाना हंडिया जनपद प्रयागाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया। जिसकी स्थिति अब सामान्य है। पुलिस उच्चाधिकारी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल निरीक्षण किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।