उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
01/03/2025
दो लग्जरी चार पहिया वाहनों राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए हरियाणा व चंडीगढ़ से अंग्रेजी शराब को बिहार राज्य में ले जाया जा रहा था बिक्री के लिए
के के उपाध्यय
गोपीगंज,भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना सहित कुल-5 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफतार किया। कब्जे से दो लग्जरी चार पहिया वाहनों में कुल-364 नग, 240 लीटर (295 बोतल, 37 हाफ व 32 पौवा) अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग व एसीई हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए की है।
स्थानीय थाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 28/1 की रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिरिया पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान व्यापक पैमाने पर अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना सहित कुल-5 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर आशीष मलिक पुत्र रणबीर मलिक निवासी डवोदा थाना सदर तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, रवि पुत्र मुकेश निवासी करौंदा थाना सदर तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा, हिमांशु पुत्र संजीव निवासी बहादुरगंज थाना लाइन बाजार जिला झज्जर हरियाणा, मोहित पुत्र सतपाल निवासी कुतुबगढ़ थाना बवाना जिला नॉर्थ वेस्ट नई दिल्ली व राहुल पुत्र ईश्वर सिंह निवासी बहादुरगंज कुबेर एनक्लेव थाना सेक्टर 2 जिला झज्जर हरियाणा को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्करों के कब्जे से दो लग्जरी चार पहिया वाहनों अर्टिगा व बैलेनो कार से उपरोक्त शराब को बरामद किया गया। इसके साथ ही 4 फर्जी वाहन नंबर प्लेट बरामद किए गए है।
बरामद दो लग्जरी चार पहिया वाहनों सहित अवैध शराब की कुल अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपए है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अंतर्गत धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम व 319(2), 316(4),336(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार शराब तस्करों ने बताया कि हम लोगों का अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए हरियाणा व चंडीगढ़ से अंग्रेजी शराब को बिहार राज्य में महंगे दामों पर बेचने का सक्रिय गिरोह है। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है