राजस्व वसूली को हर हाल में बढ़ाएं: एक्सईएन विद्युत

एक्सईएन ने राजस्व वसूली बढ़ाने व जीएमआर मीटर लगाने की गति बढ़ाने को लेकर की एसडीओ व जेई संग बैठक
 
भदोही,उजाला  सिटी न्यूज़।  विद्युत वितरण खंड प्रथम कार्यालयों भदोही के अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा ने भदोही पावर हाउस पर शनिवार को विभाग के समस्त सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने राजस्व वसूली में कमी आने पर नाराजगी जताई। राजस्व वसूली को बढ़ाने का सभी संबंधित को निर्देश दिए।
एक्सईएन आरबी शर्मा ने कहा कि इस समय बिजली बिलों की वसूली में कमी आई है। इसके साथ ही जीएमआर मीटर लगाने की प्रगति भी धीमी हो गई है।जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहां कि जबकि दोनों पर जोर दिए जाने के निर्देश पावर कारपोरेशन द्वारा दिए गए हैं। एक्सईएन ने कहा कि राजस्व वसूली और जीएमआर मीटर लगाने में कोई लापरवाही न बरती जाएं। राजस्व की कम हो रही वसूली पर सख्ती दिखाते हुए उन्होंने समस्त सहायता अभियंताओं व अवर अभियंताओं को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक राजस्व बकाया वसूली करें। साथ ही जीएमआर मीटर लगने की गति को बढ़ाने का काम करें। एक्सईएन ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर एसडीओ टाऊन धीरज मिश्र, एसडीओ कार्पेट सिटी अवधेश पाल, एसडीओ सुरियावां राजेश जायसवाल, जेई प्रमोद चौहान, अरशद अंसारी, मनोज कुमार, अभिषेक प्रजापति सहित जीएमआर मीटर विभाग से भी अधिकारी मौजूद रहें।