उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
03/02/2025
मामला एसपी दफ्तर में पहुंचने पर उन्होंने उचित कार्रवाई का दिया है भरोसा
भदोही,उजाला सिटी। थाना क्षेत्र के दरवांसी गांव में एक सप्ताह से सुर्खियों में आये फर्जी अपहरण और सार्वजनिक खड़ंजा पर बेखौफ अतिक्रमण का मामला
एसपी दफ्तर पहुंच गया। मामले को गंभीरता से सुनकर एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया कि उक्त गांव की शांति व्यवस्था में व्यवधान बनने वाले नहीं बच पाएंगे। सभ्रांतजनों पर बिना वजह आंच नहीं आएगी।
उक्त गांव की प्रधान गोमती देवी के पति शिवशंकर ने आरोप मढ़ा कि आराजी नंबर 322मि. सार्वजनिक विवादित खड़ंजा का मरम्मतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। राजस्व विभाग खड़ंजे की नाप-जोख की प्रक्रिया जारी रखा है। निर्माण कार्य को क्षेत्रीय लेखपाल, स्थानीय थाना-चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर यह कहते हुए रोकवा दिया कि विवाद समाप्त होने पर ही कार्य शुरू होगा। अभी तक विवाद सुलझने का इंतजार हो रहा था कि एक विपक्षी द्वारा वहां ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवाया जाने लगा। मिट्टी गिरवाने में गांव के ही कुछ लोग उनका साथ दे रहे हैं। उनके द्वारा धमकी दी जा रही है कि विवादित खड़ंजा पर अतिक्रमण रूपी निर्माण करवाकर रहेंगे। उधर वरिष्ठ पत्रकार लाल मुहम्मद ने आरोप लगाया कि गांव में संगठित गिरोह में शामिल दबंग लोग मेरी जमीन, दुकान को जबरन हड़पने की नियत से आए दिन दुकान पर चढ़कर गाली-गलौज देकर अभद्र व्यवहार करते हैं। उनका आरोप है कि उसमें शामिल लोग जिला बदर अभियुक्त हैं। जो छेड़खानी, अपहरण जैसी फर्जी घटना का नाटक कर एससी-एसटी एक्ट में उत्पीड़न संबंधित प्रार्थना पत्र देते हैं। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी की शाम फर्जी अपहरण घटना का नाटक किया गया। जिसकी जानकारी हमने 112 नंबर व थाना पुलिस को दी। उपरोक्त आपराधिक प्रवृत्ति के अराजक तत्वों की आपराधिक इतिहास खंगलावकर पुलिस से कारवाई करने की मांग की गई है