किसान सहकारी समिति सचिव से धान खरीदी के लिए संपर्क करते हुए

भदोही,उजाला सिटी। जनपद भदोही के ब्लॉक सुरियावा में स्थित सहकारी समिति लिमिटेड में शासन द्वारा धान खरीदी माह नवंबर से सुनिश्चित किया गया है जिसमें मौसम के बेरुखीपन के चलते किसानों का धान का फसल थोड़ा विलंब से तैयार होने के बाद अब किसानों का सहकारी समिति में जाकर धान बिक्री हेतु सचिव से संपर्क करते हुए जानकारी लेते हुए अब किसान धान बेचने की अवस्था स्थिति में हो चले हैं बताते चलें अचानक बीच में बेमौसम बारिश के चलते तमाम किसानों के फसल जो काटे थे वह बेमौसम बारिश के चलते भीग गए थे किसान उसको कटवा पिटवा दवाकर अब फसल को तैयार कर पाया है तो बेचने के लिए सहकारी समिति सुरियावा में जाकर सचिव अखिलेश कुमार मौर्य से तमाम किसान जानकारी हासिल कर रहे हैं सहकारी समिति सुरियावां के सचिव अखिलेश कुमार मौर्य की तरफ से जानकारी साझा की गई कि हम लोग शासन की मंशा के अनुरूप सजग वह तैयार है अब हमारे समिति में धीरे-धीरे किसानों का आना शुरू हो गया है और जानकारी लिया जा रहा है किसानों द्वारा और अभी ज्यादा तर किसान गेहूं सरसों की बुआई के लिए हमारे यहां से डॉई लेकर बुआई में लगे है