उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
04/01/2025
लाफ्टर किंग सुरेश अलबेला और आपके प्रिय हास्य कवि पवन आगरी की प्रस्तुति का लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ़
लखनऊ - उजाला सिटी न्यूज़। देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान डीपीएस (शिकोहाबाद) के वार्षिकोत्सव में लाफ्टर किंग सुरेश अलबेला और आपके प्रिय हास्य कवि पवन आगरी की प्रस्तुति का लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। बच्चों द्वारा लगाई हुई प्रदर्शनी का अवलोकन हमारे द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ शत्रुघ्न वैश्य (IAS) और एसपी अखिलेश भदौरिया (IPS) की उपस्थिति रही। डीपीएस की निदेशक डॉ गीता यादव ने स्वागत उद्बोधन दिया। आयोजकीय व्यवस्था धर्मेंद्र कुमार ने संभाली।