उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
10/11/2025
लखनऊ,उजाला सिटी। प्रो. (डॉ.) एम.पी. सिंह को उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा ‘शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार-2025’ से सम्मानित किया गया
उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित “तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन पुस्तकालय एवं प्रौद्योगिकी – पुस्तकालय और शिक्षा 4.0 में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मानविकी (एआईएचएलई-2025)” के दौरान बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), लखनऊ के सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) एम.पी. सिंह को “शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार-2025” से सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा उनके शिक्षा, प्रशासन एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार जितेन्द्र जोशी, अध्यक्ष एवं कुलाध्यक्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून, उत्तराखंड के द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय पुस्तकालय, लिबरल आर्ट्स विद्यालय एवं उत्तरांचल प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसका प्रायोजन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) ने किया। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत सहित विभिन्न देशों के प्रसिद्ध पुस्तकालय एवं शिक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत प्रो. सिंह ने कहा –
“यह पुरस्कार मेरे व्यक्तिगत प्रयासों की नहीं, बल्कि पूरे शैक्षणिक और पुस्तकालय समुदाय के सामूहिक प्रयासों की पहचान है। यह सम्मान मुझे और अधिक निष्ठा तथा समर्पण के साथ अकादमिक एवं शोध गतिविधियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा।”
सम्मेलन में विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से आए विद्वानों ने प्रो. सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर शैक्षणिक जगत में उनके योगदान की व्यापक सराहना की गई।