उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
15/11/2025
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो, बिना नंबर की बाइक तथा लूट की मोबाइल को किया बरामद
भदोही,उजाला सिटी। थाना सुरियावां अंतर्गत ग्राम कोल्हुआ पांडेयपुर में लूट की घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो, एक काले रंग की पल्सर बाइक बीना नंबर प्लेट व लूट के 9500 रुपए तथा लूट के मोबाइल के द्वारा यूपीआईआई आईडी के माध्यम से वादी के खाते से विभिन्न पॉइंट से (जन सेवा केंद्र, पेट्रोल पंप इत्यादि) 27400 रुपया धनराशि निकाला गया। निकाली गई धनराशि की बरामदगी की गई। इस प्रकार (9500 व 27400 रुपया) कुल 36900 रुपया धनराशि सहित 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए।
इस दौरान एएसपी शुभम अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को प्रार्थी कड़ेदिन पुत्र गौरी शंकर पांडेय निवासी कोल्हुआ पांडेयपुर थाना सुरियावां द्वारा थाना स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर दी गई कि 30 सितंबर को कस्तूरीपुरी स्थित मनीगंज रोड पर समय लगभग 8:30 बजें रात्रि को साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार तीन व्यक्ति मेरी जेब से मोबाइल व रखे कुछ पैसे को झपट्टा मारकर छीन ले गए। जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि सुरियावां पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबीरी की सूचना पर कोल्हुआ पांडेयपुर गांव के बाहर खंडजा रोड पर जो एक वादी के साथ उनकी मोबाइल व पैसा लूटने की घटना से संबंधित वांछित दो अभियुक्त सूरज यादव पुत्र स्व.कमलेश यादव निवासी कोल्हुआ पांडेयपुर थाना सुरियावां व सुरेश राम पुत्र स्व.जटाशंकर निवासी शुकुलपुर थाना सुरियावां को दिव्या होटल तिराहा विद्युत विभाग मार्ग पर एक सफेद रंग की स्कार्पियो व एक काले रंग की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो सूरज यादव ने बताया कि 30 अक्टूबर को मेरे ही गांव के कड़ेदीन पांडेय जैसे ही अपनी डिस्पेंसरी बंद करके गांव के लिये निकले थे कि पूर्व से योजना के अनुसार मैं व शिवम सरोज पुत्र वकील सरोज निवासी मकनपुर थाना भदोही तथा रणजीत गौतम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी भरथीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर हम तीनों लोग सुरेश राम पुत्र स्व.जटाशंकर की काले रंग पल्सर बाइक की बिना नम्बर प्लेट की है जिसको हम लोग सुरेश राम द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये उपलब्ध करायें थे। उनको लेकर कस्तूरीपुर मार्ग से पीछा करते हुए कट मार्ग होकर गांव के बाहर खंडजा मार्ग पर गए। जहां वे
साइकिल से आ रहे थे् उनका मोबाइल और 9500 रुपया लुट कर भाग गए। घटना कारित करने से 2 से 3 दिन पहले वादी का हम लोगों ने रैकी भी किया था।
10 अक्टूबर को अभिया जनसेवा केंद्र से 14150 रुपया निकाला। 4 नवंबर को केशवपुर बरसठी पेट्रोल पम्प तथा कई स्थानों से वादी के खाते से करीब एक लाख 40 हजार रुपया यूपीआईआईडी (गूगल) के माध्यम से गलत तरीके से चोरी कर पैसा निकाला गया। हम लोग सुरेश राम द्वारा बनाए गए योजना से अपराध करते रहते थे। जिससे हम लोगो का खर्च चलता रहता था। सुरेश राम ही हम लोगों का सरगना है। उन्होंने बताया कि मामले में शिवम सरोज पुत्र वकील सरोज निवासी मकनपुर थाना भदोही व रणजीत गौतम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी भरथीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर वांछित है। जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस तलाश रही है।