श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में नये सत्र का शुभारम्भ

श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन में आज नये प्रवेशित छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करना और उन्हें कैंपस की गतिविधियों से अवगत कराना था, ताकि वे अपनी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत में आवश्यक जानकारी, संसाधन और समर्थन प्राप्त कर सकें।

ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन समारोह दीप प्रजुयलित कर सरस्वती माता को माला अर्पण के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. एन.एम.पी. वर्मा, कुलपति, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो. मनुका खन्ना, प्रो-वाइस चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो. डी.के. अवस्थी, डॉ. ज्योति सिंह, निदेशक, श्री शारदा समूह संस्थान और प्रो. विवेक मिश्रा, संस्थापक डीन, श्री शारदा समूह संस्थान ने सरस्वती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रो. एन.एम.पी. वर्मा, कुलपति, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने छात्रों को सही रास्ता चुनने के बारे में आत्मविश्वास दिया और कई उद्धरणों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित किया। वहीं, प्रो. मनुका खन्ना, प्रो-वाइस चांसलर, लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों की महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि छात्र अपने जीवन के लक्ष्यों को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। प्रो. डी.के. अवस्थी ने कैरियर के दृष्टिकोण और छात्र जीवन में अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों के महत्व पर चर्चा की।

डॉ. ज्योति सिंह, निदेशक, एसएसजीआई  ने बताया कि कैसे छात्रों को शिक्षा जगत नयी नीतियों पर काम करना चाहिए और जीवन की सही राह चुनने के लिए प्रेरित किया। वही  प्रो. विवेक मिश्रा, डीन, एसएसजीआई ने कहा, "ओरिएंटेशन प्रोग्राम छात्रों को कॉलेज जीवन में स्थानांतरित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपने छात्रों का शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि वे इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं।"

कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने विभिन्न इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लिया, जिनमें शैक्षणिक अपेक्षाओं, समय प्रबंधन, और कैंपस जीवन पर कार्यशालाएँ शामिल थीं। संकाय सदस्यों ने छात्रों को पाठ्यक्रम, ग्रेडिंग नीतियों, और उनकी शैक्षणिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं से परिचित कराया। कार्यक्रम में व्यक्तिगत विकास, करियर योजना और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी सत्र आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य छात्रों का समग्र विकास करना था।

छात्रों ने ओरिएंटेशन के दौरान मिले गर्मजोशी भरे स्वागत और मूल्यवान जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। कई छात्रों ने श्री शारदा समूह संस्थान के अनुकूल माहौल और समुदाय की भावना को सराहा। जैसे-जैसे नया शैक्षणिक वर्ष शुरू हो रहा है, संस्थान इन नए छात्रों को उनकी पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त करने और जीवंत कैंपस समुदाय में योगदान देने के लिए तत्पर है।