प्रदेश के नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लाक एवं अन्वेषण सम्भावनाओं विषयक कार्यशाला का आयोजन 21 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में

 
प्रदेश के नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लाक एवं अन्वेषण सम्भावनाओं विषयक कार्यशाला का आयोजन 21 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में
 
कार्यशाला में प्रदेश में खोजे गये खनिज  की व्यवसायिक उपयोगिता एवं प्रदेश में खनिज अन्वेषण की सम्भावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण व चर्चा: माला श्रीवास्तव
 
कार्यशाला प्रदेश के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है, जिसमें भारत सरकार, खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी लेगे भाग
 
 
लखनऊ , उजाला सिटी न्यूज़ । 
 
 
प्रदेश के नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लॉक एवं अन्वेषण सम्भावनाओं विषयक कार्यशाला का आयोजन आगामी 21 मार्च, 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में कराया जा रहा। कार्यशाला प्रदेश के मुख्य सचिव  मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है, जिसमें भारत सरकार, खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेगे।
 
यह कार्यशाला प्रदेश में खनिजों का अनुसंधान एवं विकास तथा सिद्ध हुये खनिज ब्लॉकों के आधार पर प्रदेश में उद्योग की स्थापना व रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित करायी जा रही है। कार्यशाला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा खान मंत्रालय, भारत सरकार व भारत सरकार के उपक्रम एम0ई0सी0एल0 के सहयोग से करायी जा रही है।
 
सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म, श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश में खोजे गये खनिज ब्लॉकांे की व्यवसायिक उपयोगिता एवं प्रदेश में खनिज अन्वेषण की सम्भावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण व चर्चा की जायेगी। इस कार्यशाला में Geological Survey of India (GSI), Mineral Exploration Consultancy Limited (MECL), Indian Bureau of Mines (IBM), Atomic Mineral Directorate (AMD),  लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विधा के विभागाध्यक्ष, तथा भारत सरकार द्वारा अधिसूचित प्राइवेट खनिज अन्वेषण संस्थाओं (NPEAs) के प्रतिनिधि भाग लेगे।