थाना समाधान दिवस: 56 में 9 शिकायतों का निस्तारण

राजस्व विभाग से संबंधित एक भी शिकायतों का नहीं हो सका मौके पर समाधान

 

भदोही,उजाला सिटी। जनपद के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकारियों ने राजस्वकर्मियों के साथ उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को सुना। जिसमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुनते हुए पुलिस विभाग से संबंधित समस्त प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं राजस्व विभाग से संबंधित समस्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। जनता के शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सकें। आज आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान थाना सुरियावां पर एसडीएम अरुण गिरी व सीओ भदोही अशोक कुमार मिश्र एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में थाने पर प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। जनपद के समस्त थानों पर प्राप्त कुल- 65(राजस्व विभाग से संबंधित 56 व पुलिस-9) प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग से संबंधित सभी 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए व्यापक निर्देश दिए गए।