उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
08/01/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़।
उ0प्र0 कांग्रेस के प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय जी ने आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन का कार्य शुरू किया है। जिसके अंतर्गत कल पूर्वी जोन के 12 जनपदों के कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई और इस बार यह कार्य कोई एक दो लोग नहीं कर रहे हैं बल्कि सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेतागणों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि आदरणीय श्री राहुल गांधी जी एवं आदरणीया श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उनके दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन का कार्य चल रहा है। जिसमें प्रदेश, मंडल, ब्लाक और बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन किया जाना है। संगठन सृजन के प्रथम चरण में हम 75 जिले एवं 58 शहर इकाइयों का गठन करेंगे और इसमें सहयोग और मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं की एक चयन समिति गठित की गई है। जिसमें भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सलमान खुर्शीद, अरुण कुमार मुन्ना, राज बब्बर, बृजलाल खाबरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मा0 श्री किशोरी लाल शर्मा जी- सांसद, पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेन्द्र चौधरी जी भी शामिल हैं। इस प्रक्रिया का पहला चरण आगामी 12 जनवरी को समाप्त होगा।
अविनाश पाण्डेय जी ने बताया कि प्रदेश में संगठन निर्माण की श्रृंखला में आज दूसरे दिन प्रदेश प्रयाग जोन जनपद सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी एवं सोनभद्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में प्रयागजोन के सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश तिवारी जी भी मौजूद रहे।
अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि प्रदेश में 5 स्तरीय संगठन की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। जिसका असर आने वाले समय में दिखाई देगा जब यह पूरा संगठन तैयार हो जायेगा। उत्तर प्रदेश में संगठन का निर्माण पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ जिसमें जनपदों से चुनिंदा वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने समय-समय पर जनता से जुडे़ विभिन्न मुद्दों एवं विषयों को लेकर सड़कों पर संघर्ष कर किया है। अभी पिछले कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा घेराव किया गया था जिसमें प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यताओं ने पुलिस प्रशासन द्वारा उत्पन्न की गई अड़चनों के बावजूद भी शामिल होकर सड़कों पर संघर्ष किया। कांग्रेस आगे भी प्रदेश की जनता के हित में महंगाई, बेरोजगारी एवं गिरती हुई अर्थव्यवस्था, किसानों की समस्याएं, महिला उत्पीड़न सभी समस्याओं पर तथा प्रदेश के विकास के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय जी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय जी, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, मा0 किशोरी लाल शर्मा जी- सांसद, पूर्व सांसद पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, विधायक वीरेन्द्र चौधरी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, पूर्व विधायक श्री संजय कपूर, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 उमाशंकर पाण्डेय, डॉ0 अलीमुल्लाह खान, एड0 प्रदीप सिंह, पुनीत पाठक भी मौजूद रहे।