बसपा के कई बड़े नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए

  लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज बसपा के कई बड़े जमींनी नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
     अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में दद्दू प्रसाद,जगन्नाथ कुशवाहा,देव नागर तथा बसपा छोड़कर आने वाले सभी साथियों का स्वागत है। समाज में जमीनी स्तर पर सम्मान से काम करने वाले और कठिन परिस्थितियों से निकलने वाले दद्दू प्रसाद सहित इन सभी को समाजवादी पार्टी में शामिल होने की बधाई। हमें उम्मीद है कि ये सब पीडीए की लड़ाई और संघर्ष को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अन्य दलों से बड़े नेता समाजवादी पार्टी में आ रहे है। उनके आने से कानून व्यवस्था, संविधान बचाने की लड़ाई में पीडीए को बल मिलेगा। ये दलित, पिछड़े, शोषित,  अल्पसंख्यकों और किसानों को सम्मान दिलाने तथा महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जंग में हमारे साथ आए हैं।
    बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेता पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, बसपा के कोआर्डिनेटर सलाउद्दीन, तरन्नुम सिद्दीकी के अलावा बसपा के संस्थापक सदस्य मास्टर रामाधीन अहिरवार आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। इनके अलावा शामिल होने वालों में ललित चौधरी, जगन्नाथ कुशवाहा और अनिरूद्ध सिंह, विवेक भोजला प्रमुख है।
    दद्दू प्रसाद 5 बार के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा सामाजिक परिवर्तन मिशन के राष्ट्रीय संयोजक है। उनके साथ पूर्व मंत्री बशीरूद्दीन खां के पुत्र शफीरूद्दीन और पूर्व लोकसभा प्रभारी हमीरपुर कमलापति राठ भी शामिल हुए। देवरंजन अहिरवार आज की राजनीतिक स्थितियां और तकनीक के विशेष जानकार हैं। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है।
    इस अवसर पर नारायण दास अहिरवार सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, अरविन्द कुमार सिंह पूर्व सांसद, रविदास मेहरोत्रा विधायक, सुरेश यादव विधायक, जासमीन अंसारी एमएलसी, रामवृक्ष सिंह यादव पूर्व एमएलसी, प्रो0 बी. पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक सभा, मौलाना इकबाल कादरी राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, डॉ0 इमरान राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।