मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने दी दिवंगत छायाकारों को श्रधांजलि

लखनऊ,उजाला सिटी। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा अपने कार्यालय विकासदीप बिल्डिंग स्टेशन रोड में आज स्मृतिशेष पवन कुमार और स्मृतिशेष कुमार पृथ्वी की आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया। माहौल उस समय और गमगीन हो गया जब स्व. पवन जी के पुत्र श्रेय और स्व. कुमार पृथ्वी के पुत्र साहिल पृथ्वी ने अपने अपने पिता की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। शोक सभा में मुख्य रूप से मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के सचिव भारत सिंह ने अपने संस्मरण में कहा की कैसे छायाकार को एक तस्वीर के लिए जद्दोजहद करनी होती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ,भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी अरविंद त्रिपाठी गुड्डू, अखिल भारतीय व्यापार महासभा के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, मीडिया फोटोग्राफ़रस क्लब के पदाधिकारियों ने अपनी स्मृति में पवन जी और पृथ्वी जी को श्रधांजलि दी। श्रधांजलि सभा में मंजू श्रीवास्तव ने बताया की छायाकारों के हितार्थ ही इस संगठन की स्थापना की गई थी और दिवंगत परिवार को जहाँ भी जरूरत होगी संगठन उनके साथ है । अध्यक्ष संजीव गोसाईं ने कहा की हम इस दुःख को दूर तो नहीं कर सकते पर बाँट सकते हैं। अंत में सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि दी। शोकसभा में क्लब के पदाधिकारी अमर नाथ रावत, अभिषेक मिश्रा, रिज़वान खान, अभिषेक चौधरी, ज़ुबैर अहमद, नीरज जायसवाल, रचना अग्रवाल, सोमेश गुहा, के अलावा पत्रकार, छायाकार एवम कैमरामैन व मित्रगण उपस्थिति रहे।