70वीं अंतर्मण्डलीय पुष्प एवं शाक-भाजी प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ,उजाला सिटी  न्यूज़।  आज दिनांक 8 मार्च 2025  को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में 70वीं अंतर्मण्डलीय पुष्प एवं शाक-भाजी प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। जिसमें  दिल्ली, लखनऊ, फिरोजपुर, मुरादाबाद और अंबाला मंडलों ने भाग लिया एवं निर्णायक मंडल द्वारा दिल्ली डिवीजन को प्रथम स्थान लखनऊ को द्वितीय फिरोजपुर को तीसरा मुरादाबाद को चौथा व अंबाला मंडल को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।  
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल को 70वीं अंतर पुष्प एवं शाक-भाजी प्रदर्शन में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर  सभी प्रतिभागियों एवं मंडल के अधिकारियों-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देता हूं। यह प्रतियोगिता न केवल हमारे पर्यावरण प्रेम और उद्यान कौशल का प्रतीक है, बल्कि स्वस्थ एवं हरित वातावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। इस उपलब्धि से हमें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। मैं अन्य सभी मंडलों को भी उनके शानदार योगदान के लिए बधाई दी।