उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
01/03/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। लखनऊ-भारत की संस्कृति और विरासत को धार देने व्यापारी वर्ग को सम्मान, सुरक्षा, राजनैतिक ताकत देने एवं समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध व्यापारी समाज की सर्वाधिक प्रसारित मासिक "व्यापार पत्रिका" का विमोचन आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मुख्यालय दारुलसफा में व्यापारी भूषण श्रीमती शशि प्रभा बंसल द्वारा किया गया। शशि प्रभा बंसल ने व्यापार पत्रिका के भारतीय नव वर्ष विशेषांक के विमोचन पर पत्रिका से जुड़े सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए पत्रिका के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही हमारा वित्तीय वर्ष और नवरात्री प्रारम्भ होती है। इसलिए सभी बाजारों में भारतीय नववर्ष धूम धाम से आयोजित किया जाना चाहिए।
पत्रिका विमोचन के अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल,लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, पत्रिका की आवरण सज्जा प्रमुख ज्योति चोपड़ा, विज्ञापन सलाहकार लक्ष्मी श्रीवास्तव, पत्रिका सलाहकार डॉ. शैलेश पांडे,युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, दीपक शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
व्यापार पत्रिका में देश के व्यापारियों की मांगों और सुझावों को केंद्रित करते हुए कहा गया कि भारतीय नव वर्ष जो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है उसको केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से अत्यंत भव्यतापूर्ण आयोजित करवाया जाए । पंजीकृत व्यापारियों से चुनकर प्रतिनिधियों को राज्यसभा और विधान परिषद भेजा जाना चाहिए जीएसटी की कर्मियों को दूर करते हुए उसकी दरें घटाई जाए, खुदरा व्यापार को बचाने के लिए इ-कॉमर्स कंपनियों की निकासी पर कर लगाया जाए, व्यापारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाए तथा प्रदेश में जल के कर के रूप में भुगतान लेने के बजाय जल के उपभोग का भुगतान जलकल विभाग को लेना चाहिए। पत्रिका में महत्वपूर्ण ढंग से प्रदेश के समस्त जनपदों द्वारा विधायकों/मंत्रियों/सांसदों को इन मांगों के जो ज्ञापन दिए गए उनको भी चित्रित किया गया है। व्यापारी स्वस्थ रहे उसके लिए योग तथा गौ माता कितनी उपयोगी है इस पर भी लेख प्रकाशित किया गया।
व्यापार पत्रिका में उत्तर प्रदेश के संगठन के समस्त जिलों के पदाधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए ताकि प्रदेश के सभी व्यापारी प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सके। पत्रिका के विमोचन के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, वंदना बंसल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महामंत्री अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता,अनीता जयसवाल, कजरा निगम, मुर्दला भार्गव सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।