रमजान: पहले जुमा पर सभी मस्जिदों में की गई खुदा की बंदगी

 
देश-दुनियां और समाज की खुशहाली के लिए मांगी गई परवरदिगार से दुआ
 
जिस पर मस्जिदों में मौजूद सैकड़ों रोजेदारों ने कहा एक आवाज में "आमीन'
 
सवांददाता - के के उपाध्यय 
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। मुकद्दस माह-ए-रमजान के पहले जुमा की नमाज शुक्रवार को नगर के सभी मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। जिसके चलते सभी मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भरी रही। नमाज के बाद पेश इमामों ने बारगाहे इलाही में दोनों हाथों को उठाकर देश-दुनियां और समाज की खुशहाली की परवरदिगार से दुआ की। जिस पर सैकड़ों रोजेदारों ने एक आवाज में ‘आमीन’ कहा। 
इस दौरान रमजान के पहले जुमा की नमाज को लेकर सभी मोमिनों में उत्साह रहा। सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखा गया। जुमा की अजान होने से पहले ही लोगों का मस्जिदों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। लोग अपने-अपने बच्चों को भी साथ में लेकर मस्जिदों में पहुंचे। जहां पर अजान के बाद सभी मस्जिदों में पेश इमामों द्वारा रमजान के फजीलत पर तकरीर की गई। तकरीर में कहा कि रमजान रहमत, बरकत व फजीलत का महीना हैं। इस महीने में रोजा रखने से खुदा खुश होता है। इसी पाक महीने में कुरआन पाक नाजिल हुआ। उन्होंने कहा कि रोजा रखे और अल्लाह की इबादत करें। साथ ही कसरत के साथ तरावीह पढ़नी चाहिए। वहीं सदक-ए-फित्र निकालने और जकात के बारे में बताया गया। कहा कि इसे जरुरतमंदों, विधवा, अनाथ, दिव्यांग आदि को दें। ताकि वह भी ईद की खुशी बना सकें। उसके बाद
पेश इमामों ने देश-दुनियां और समाज की खुशहाली की परवरदिगार से दुआ की। जिस पर सैकड़ों रोजेदारों ने एक आवाज में ‘आमीन’ कहा। 
 
इनसेट
 
रमजान को लेकर बाजारों में दिख रही भीड़
 
रमजान का महीना शुरू होने से त्योहार पर बाजारों की चमक और अधिक बढ़ गई है। बाजार में पिछले वर्ष की अपेक्षा खरीदारों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। शुक्रवार को नगर के सभी बाजारों में रमजान की खरीदारी करने वालों की भीड़ देखने को मिली। रमजान के शुरू होते देख खाद्य पदार्थों की दुकानें आकर्षक ढंग से सजी रही। जिन पर लोग सेवई, टोस्ट, आदि खाद्य वस्तुओं के अलावा फलों की भी खरीदारी करते देखे गए।