सवालों से बचते नजर आये एआरएम हैदरगढ़ डिपो , कट कर दी काल

ARM Haidergarh Depot was seen avoiding questions and disconnected the call

सवालों से बचते नजर आये एआरएम हैदरगढ़ डिपो

परिवहन निगम के हैदरगढ़ डिपो से बड़ी अपडेट

सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक का मनमाना संचलन

परिवहन निगम मुख्यालय के आदेशो को किया दरकिनार

परिवहन निगम के आदेशों की खुलेआम उढ़ाई जा रही धज्जियां

न्यूज़ डेस्क ,लखनऊ । 

लखनऊ, उजाला सिटी न्यूज़ । यूपी परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र के उपनगरीय- हैदरगढ़ डिपो से रोडवेज बसों के मनमाने ढंग से संचालन करने का मनला सामने आया है । आपको बता दें कि हैदरगढ़ डिपो की रोडवेज बस UP 78 KN 3922 पर संविदा चालक माखन लाल और मोहम्मद हैदर संचालन कार्य करते थे। वाहन से मोहम्मद हैदर को हटा दिया गया हैदर की जगह संविदा चालक गिरजा शंकर अवस्थी को लगा दिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी से संविदा चालक BS-6 की ट्रेनिंग पास कर चुका है। जबकि संविदा चालक गिर्जाशंकर ने कोई भी ट्रेनिंग  पास नही की है। वही दूसरी तरफ संविदा चालक माखनलाल की 50 वर्ष से अधिक आयु हो चुकी है ।

 परिवहन निगम मुख्यालय ने आदेशानुसार नये वाहनो पर BS-6 की ट्रेनिंग पास किए चालकों को ही ड्यूटि देने के निर्देश हैं । और 50 वर्ष से अधिक आयु के चालको से लोकल क्षेत्र के मार्गों पर संचालन कार्य  के आदेश हैं । परिवहन निगम मुख्यालय ने यह आदेश यात्रियों की जान-माल को ध्यान मे रखते हुये जारी किए हैं । जबकि दोनों चालकों ने कोई ट्रेनिंग पास नहीं की है। जिनमे संविदा चालक माखनलाल 50 वर्ष से अधिक आयु का है, और संविदा चालक गिरजाशंकर ने कोई BS-6 कोई ट्रेनिंग नहीं की है । इस आधार पर बिना टर्निंग पास किये चालकों से संचालन कार्य लेना परिवहन निगम मुख्यालय के आदेशो की अवहेलना करना है । यात्रियों की जान-माल से खिलवाड़ किया जा रहा हैं।

जिसकी पूरे मामले की जानकारी लेने के लिए जगदीश प्रसाद सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उपनगरीय,हैदरगढ़ डिपो से लेने की कोशिश की गयी तो एआरएम ने पूर्ण जानकारी न देते हुये काल को कट कर दिया एआरएम से पूछा गया कि उपनगरीय,हैदरगढ़ डिपो कुल ऐसे कितने चालक है जो ट्रेनिंग कर चुके ? एआरएम ने बोला कि हमको नहीं पता आंकड़े मेरे पास नहीं हैं। हैदरगढ़ डिपो में लगातार नए चालको से नयी बसों पर संचालन कार्य किया जा रहा है। अगर लगातार ऐसा ही संचालन कार्य होता रहा, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । जिसका जिम्मेदार कौन होगा संविदा चालक या एआरएम ?