बृहद गौ संरक्षण केंद्र बैदाखास का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

उन्होंने अपने हाथों से गायों को चारा खिलाकर किया गो सेवा, किसानों से खेतों में पराली न जलाने की अपील की

 

रिपोर्टर - के के उपाध्याय 

 

भदोही,उजाला सिटी।।डीएम शैलेश कुमार ने शुक्रवार को बृहद गौ संरक्षण केंद्र बैदाखास का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने गोवंशों की देखभाल, पोषण व्यवस्था एवं केंद्र की समग्र कार्यप्रणाली को बारीकी से परखा।

इस दौरान डीएम ने सबसे पहले केंद्र में संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई उपलब्धता की स्थिति जानी। उन्होंने पशुओं के लिए उपलब्ध चारा, भूसा, चुनी-चोकर,पेयजल, साफ-सफाई,तथा मृत पशुओं के शवाधान की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। आगामी ठंड के दृष्टिगत उन्होंने केंद्र में बोरा, तिरपाल और अन्य सुरक्षा सामग्री की उपलब्धता की भी जांच की और संबंधित अधिकारियों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्वयं अपने हाथों से गायों को चारा खिलाया और गोवंश की सेवा करते हुए उन्हें दुलार भी किया। इस दौरान श्रमिकों द्वारा चुनी-चोकर मिलाने के कार्यों को उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से देखा तथा चारा मिश्रण की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। डीएम ने भूसा, चुनी-चोकर की दर एवं मात्रा निर्धारण से संबंधित रजिस्टरों का अवलोकन किया। किंतु स्टॉक रजिस्टर एवं कैश बुक मौके पर उपलब्ध न करा पाने पर उन्होंने केयर टेकर पर नाराजगी जताई और रजिस्टरों को सुव्यवस्थित एवं अद्यतन रखने के सख्त निर्देश दिए। केंद्र के केयर टेकर ने बताया कि वर्तमान में गो संरक्षण केंद्र में 386 गोवंश संरक्षित हैं। जिनकी देखभाल के लिए श्रमिक नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली जलाना पर्यावरण के लिए हानिकारक है और इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है।

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, केयर टेकर आदि उपस्थित रहे।