इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने किया कन्या पूजन

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजी.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के अंतर्गत रविवार को दुर्गा पूजा उत्सव एवं कन्या पूजन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया।

आशीष श्रीवास्तव ने बताया प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली की असीम कृपा से यह सेवा कार्यक्रम आशियाना स्थित साईं मंदिर सेक्टर-जे से प्रारम्भ होकर सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के निकट झुग्गी-झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतनखंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ।
विकास पाण्डेय ने कहा इस दौरान सैकड़ों निराश्रित, असहाय बच्चों और बुजुर्गों को ससम्मान पौष्टिक भोजन परोसा गया।
शिवम कटियार ने बताया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, समाजसेवियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों की सहभागिता रही।
संस्था के वरिष्ठ सदस्य रामकुमार दोहरे ने अवगत कराया इस अवसर पर कन्या पूजन के साथ-साथ जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया। सेवा कार्य में संस्थान के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि बृज की रसोई का मूल ध्येय प्राणी मात्र की सेवा है और इसी उद्देश्य के तहत प्रत्येक रविवार को निःशुल्क भोजन वितरण सेवा निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सेवा भावना, पारस्परिक सहयोग और सद्भावना को भी मजबूत करते हैं। श्री शर्मा ने सभी सहयोगियों, दानदाताओं और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आज के आयोजन में सुष्मिता शर्मा, सी. एच. तिवारी, रामकुमार दोहरे, राजीव पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, शिवम कटियार, दिनेश पाण्डेय, नवल सिंह और गोविन्द सिंह ठाकुर सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजीव पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम के उपरांत संस्था ने सभी सहयोगियों, दानदाताओं एवं स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया, जिनके सहयोग से यह सेवा कार्य संभव हो सका।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित जनों ने माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्र एवं समाज की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की मंगलकामनाएँ कीं।