फन फुहार प्रदर्शनी में महिलाओं और युवतियों की हर जरूरत का सामान

लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जन जीवन पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में रेडियंस प्रदर्शनी सेंटर भूतनाथ मार्केट - इंदिरा नगर, लखनऊ में आज से 15 दिवसीय फन फुहार प्रदर्शनी शुरू हुई।

इसके पूर्व फन फुहार प्रदर्शनी का उद्घाटन जन जीवन पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

 

प्रदर्शनी के संयोजक शिवम सिंह ने बताया कि फन फुहार प्रदर्शनी में बनारस के शूट और साड़ियां, पंजाब के फुलकारी शूट-साड़ी, बिहार के भागलपुरी शूट, मध्य प्रदेश के चंदेरी साड़ी-शूट, कलकत्ता के सिल्क और जरी की साड़ियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु हैं।

समारोह में दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फन फुहार प्रदर्शनी में वेडिंग और पार्टी सीजन के लिए महिलाओं और युवतियों के लिए आर्टिफिशल ज्वैलरी और मेकअप की विशेष रेंज उपलब्ध है। इसके अलावा होम डेकोरेशन, किचन का सामान, बच्चों के खिलौने, खुर्जा की क्राकरी और कश्मीरी साल और शूट की विशाल श्रृंखला मौजूद है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 31 अगस्त 2025 तक चलेगी।