उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
16/03/2025
चालक-परिचालको मे आक्रोश , होली प्रोत्साहन में संचालन बाधित
रात्री में परिचालकों को नहीं मिली डयूटी स्लिप
होली प्रोत्साहन के दौरान ड्यूटी कक्ष पर लग जाता है ताला
मनमाने ढंग से परिचालक ने खुद निकाली ड्यूटि स्लिप
लखनऊ के हैदरगढ़ डिपो के चारबाग का पूरा मामला
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़ । परिवहन निगम मुख्यालय में होली के उपलक्ष्य पर 6 मार्च 2025 को अतिरिक्त परिवहन व्यवस्था करने के लिए प्रोत्साहन योजना 8 से 18 मार्च तक करने के आदेश दिये है । होली पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुये 14 मार्च 2025 रात्रि करीब 12 बजे UP78 HT 4592 और UP78 AT 8322 हैदरगढ़ डिपो की 2 बसों को कार्यशाला अमौसी से मार्ग चारबाग - गोरखपुर (यात्री-अनुसार) पर भेज दिया गया। संविदा चालक अनिल तिवारी और कमल किशोर जब चारबाग ड्यूटि कक्ष पाहुचे तो डयूटी कक्ष पर ताला लटका देखा। मौके पर संविदा परिचालक मनोज कुमार यादव और ओम प्रकाश दुबे ने डीयूटी स्लिप लेने की कोशिश की तो बैग बाइज़ पटल बाबू व अन्य बाबुओं ने ड्यूटि स्लिप देने से साफ इंकार कर दिया । ऑन ड्यूटी बाबुओं ने बताया कि एआरएम ने कोई आदेश नहीं किया है सूचना देने के लिए जगदीश प्रसाद एआरएम को रात्रि मे कई बार कॉल किया गया । संविदा चालकों ने बताया कि रोडवेज बस मे करीब 35 यात्री बैठे थे , जब परिचालको को ड्यूटी स्लिप नहीं मिली तो बस मे बैठे – बैठे यात्री बस से उतर कर दूसरी बसों से चले गये । चालक – परिचालकों ने यह भी बताया कि ड्यूटी बाबू ओ॰पी॰राणा कि अनुपस्थित में नियमित परिचालक विजय बाबू ने ड्यूटी कक्ष मे लगा ताला स्वम खोला और कम्प्यूटर ऑन कर स्वयं ड्यूटी स्लिप निकाल ली, और कहा कि हमको अपनी उपस्थित से मतलब है ।
गौरतलब रहे कि परिवहन निगम मुख्यालय ने 6 मार्च 2025 के जारी आदेश मे कहा है कि यात्रियों को 24 घण्टे सुविधा दी जाये ।
अब सवाल ये है कि परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश की अवहेनला करते हुये संचालन कार्य बाधित हुआ, यात्रियों को असुविधा हुई, यात्री दूसरे संसाधन से चले गये ? ड्यूटी कक्ष बाबू की अनुपस्थित में नियमित परिचालक विजय बाबू द्वारा किसकी अनुमति से स्वयं ड्यूटी स्लिप निकालई गयी ? होली प्रोत्साहन के दौरान रात्रि मे ड्यूटी कक्ष क्यू बंद हुआ ? हैदरगढ़ डिपो में कुछ खास लोगों के द्वारा मनमाना संचालन क्यो ? आखिर कैसी है एआरएम की व्यवस्था और कार्यशैली ? अब देखना होगा कि एआरएम जगदीश प्रसाद का इस पर क्या एक्शन होगा, या इस मामले को भी ताल दिया जायेगा ।