उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
05/04/2025
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़। डिग्री कॉलेजों में कल्चरल क्लब की स्थापना करके छात्रों को भारतीय संस्कृति एवं परंपरा से जोड़ने की शासन की नीति के अंतर्गत ए पी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज में अतुल प्रसाद सेन सांस्कृतिक मंच की स्थापना विगत वर्ष की गई है। वर्ष पर्यंत प्रत्येक पर्व पर महाविद्यालय में कार्यक्रम हो रहे हैं।
इसी क्रम में नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर आज कल्चरल क्लब की छात्राओं एवं टीचर्स ने देवी गीतों की श्रंखला से महाविद्यालय में नव संवत्सर का स्वागत करते हुए उत्साह एवं उमंग का संचार किया।
कल्चरल क्लब की अध्यक्ष डॉ रिचा मुक्ता सहित प्रो. निधि, प्रोफेसर मोनिका, प्रोफेसर रश्मि, प्रोफेसर माधुरी, प्रोफेसर उषा, चन्द्रकला आदि उपस्थित थीं।