परीक्षा देकर घर लौट रहे दो छात्र सड़क हादसे में घायल

 
 
आगे-आगे चल रही बस के चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारने से हुआ हादसा 
 
गोपीगंज,भदोही,उजाला सिटी न्यूज़। थाना क्षेत्र के चकपड़ौना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर लौट रहे दो बाइक सवार छात्रों की पीछे से बस में टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों ही छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। नगर के एक निजी अस्पताल में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। लेकिन हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।
सेमराधनाथ से दो छात्र जितेंद्र कन्नौजिया (18 वर्ष) व राजेश कुमार (18 वर्ष) निवासी नरउर बाइक से परीक्षा देकर घर जा रहे थे। नगर के राजपूत ढाबा के पास स्थित अंडरपास में घुसते समय बाइक आगे-आगे जा रही बस के पीछे घुस गई। हादसा बस के चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारने के कारण हुआ। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आस-पास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए नगर में स्थित सीएचसी भेजा। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही दोनों घायल छात्रों के परिजन सीएचसी पहुंच गए थे। जहां से वें घायलों को जिला अस्पताल न ले जाकर नगर में ही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों घायल छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।