उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
26/11/2025
सभासदों ने अभियान से संबंधित कई प्रश्न पूछे तो एसडीएम ने उत्तर देकर किया उनकी शंकाओं को दूर
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी।मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में एसडीएम अरुण गिरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सभासदों ने अभियान से संबंधित कई प्रश्न पूछे। जिनका उत्तर देकर एसडीएम ने उनकी शंकाओं को दूर किया।
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं को फॉर्म में केवल व्यक्तिगत जानकारी भरनी है। किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं और उन्हें एकत्र भी कर रहे हैं। उन्होंने फॉर्म जमा करने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि फॉर्म जमा करने वाले मतदाताओं का नाम सूची में शामिल होगा। जबकि फॉर्म जमा न करने वालों का नाम कट जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर एक पात्र मतदाता का नाम सूची से जोड़ना है। फॉर्म के साथ कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा नहीं करना है। फॉर्म में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता और माता का नाम जैसी जानकारी भरनी होगी और पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होगी। सभासदों के पूछने पर एसडीएम ने एक विशेष स्थिति पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के माता-पिता, दादा-दादी या नाना-नानी का देहांत वर्ष 2003 से पहले हो गया है और उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। ऐसे लोग भी अपना फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। उनका नाम अगली वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा। एसडीएम ने उन मतदाताओं को भी आश्वस्त किया जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में है लेकिन उन्हें अभी तक फॉर्म नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें 10 दिनों के भीतर प्रारूप-6 मिल जाएगा। जिसे भरकर बीएलओ को जमा करने पर उनका नाम मतदाता सूची में बना रहेगा।
इस मौके पर ईओ धर्मराज सिंह, सभासद गुलाम हुसैन संजरी, महेंद्र बिंद, अजय दुबे, मो.अनस अंसारी, लोलारख सरोज, सेराज अंसारी, दिनेश पटेल, जेई जल रवि कुमार विश्वकर्मा, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार और मुख्य लिपिक नागेंद्र यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।