उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
13/10/2025
मिशन शक्ति फेज 5 ने अदिति को डीआईओएस बनने का दिया यादगार अवसर
मेधावी अदिति ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए डीआईओएस के पद एवं दायित्वों के निर्वहन की ली सीख
भदोही ज्ञानपुर,उजाला सिटी। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के क्रम में जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई विभागों में एक दिन के लिए सांकेतिक अधिकारी नियुक्त करके जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हाईस्कूल में 90 प्रतिशत के साथ अपने स्कूल में टॉपर अदिति यादव माता-पिता श्रीमती प्रमिला देवी-सुबास चंद्र ,निवासी झम्मनपुर गोपीगंज, भारत भारती इंटर कॉलेज पूरे रामगुलाम गोपीगंज को एक दिन का ''सांकेतिक जिला विद्यालय निरीक्षकÓÓ नियुक्त करते हुए बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया। डीआईओएस के पद पर नियुक्त होने के बाद अदिति ने कई फरियादियों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया। जिसमें बिछियां इंटर कॉलेज के एक अध्यापक ने अपनी समस्या रखी और अदिति यादव ने उनकी समस्या का समधान करने का आश्वासन दिया। अदिति यादव ने कहा कि विद्यालयों में लैब की सुविधा हो और अध्यापकों के लिए वेतन और प्रोत्साहन की सुविधा की बात कही। अदिति यादव एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है, जिसके बारे में भदोही के डीआईओएस अंशुमान ने अदिति को तमाम जानकारी भी दी और मोटिवेट किया। अदिति ने अपने पढ़ाई और सफलता का श्रेय माता पिता और अध्यापकों को दी। सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम की खूब सराहना की और बताया कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को प्रोत्साहित करने तथा मजबूत बनाने का लक्ष्य है, आज की महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है। कहा कि महिलाएं अपने को कमजोर न समझें खुद को सशक्त बनते हुए समाज में अपनी अहम भूमिका निभाएं। भदोही के डीआईओएस अंशुमान ने अदिति यादव को सम्मानित करते हुए उÓजवल भविष्य की कामना की। कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं सशक्त हो और समाज की मुख्य धारा से जुड़े। बताया कि मिशन शक्ति अभियान के क्रम में भारत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज गोपीगंज भदोही की 11वीं की छात्रा अदिति यादव को आज सांकेतिक डीआईओएस बनाया गया। इस मौके पर अदिति के पिता सुभाष चंद यादव और प्रबंधक माता प्रसाद चौबे समेत तमाम लोग मौजूद रहे। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति फेज 05 कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।