राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर जन-जागरूकता कार्यक्रम

सीएचसी औराई में कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया सभी को जागरूक

 

रिपोर्टर - के के उपाध्याय 

 

भदोही,उजाला सिटी। सीएचसी में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीएम शैलेश कुमार के निर्देशानुसार आयोजित हुआ।

इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कैंसर, उनके लक्षण, बचाव एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गई। चिकित्सक अधीक्षक डॉ.कृष्ण चंद्र दुबे ने ओरल (मुख) कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि तम्बाकू सेवन से मुख कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रेस्ट कैंसर यदि प्रारंभिक अवस्था में पहचान लिया जाए तो उसका उपचार पूर्णतः संभव है। डॉ.रतीश पाठक ने सर्वाइकल कैंसर पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके बचाव के लिए सरकार शीघ्र ही टीकाकरण प्रारंभ करने जा रही है। जिससे इस बीमारी की रोकथाम में मदद मिलेगी। सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक ने सभी फील्ड एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे समुदाय में तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराएं और महिलाओं को स्तन या गर्भाशय संबंधित किसी भी लक्षण पर तत्काल जांच एवं उपचार के लिए प्रेरित करें।

इस मौके पर डॉ.राहुल दुबे, डॉ.अंबरीश सिंह, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.अंजनी गौरव, डॉ.राजीव पांडेय, डॉ.विनोद सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।