सीएमओ के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, लापरवाही पर की कार्रवाई

भदोही,उजाला सिटी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने रविवार को उपकेंद्र बाबूसराय, विक्रमपुर व तिउरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर लापरवाही सामने आई। सीएमओ ने पाया कि एएनएम गायत्री देवी, ममता देवी व सविता देवी मुख्यालय पर निवास न करते हुए मनमानी ढंग से कार्य कर रही हैं। वहीं सीएचओ द्वारा एएनएम के कार्यों का उचित पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है। आरआई सुपरवाइजर व एमओआईसी की ओर से भी निगरानी में उदासीनता दिखाई गई, जिसे सीएमओ ने अत्यंत खेदजनक बताया। लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए सीएमओ डॉ. चक ने तीनों एएनएम, सीएचओ, एआरओ एवं एमओआईसी गजेन्द्र प्रसाद और छोटे लाल का सात दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया है। इसके साथ ही चिकित्सा अधीक्षक एवं ब्लॉक नोडल अधिकारी से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।सीएमओ ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में ढिलाई किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी