उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
04/02/2025
जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
उजाला सिटि न्यूज़ ,लखनऊ । विदित हो कि मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम, प्रयागराज में प्रशासनिक लापरवाही एवं अव्यवस्था के कारण हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी है और कई गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। परंतु उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अभी तक मृतकों एवं घायलों की सूची जारी नहीं की गयी है, जिससे इस घटना मृतक एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
महाकुंभ में हुई भगदड़ में मृतक तथा घायल श्रद्धालुओं के परिजनों की पीड़ा को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर कांग्रेसजनों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की योगी सरकार से अविलम्ब उक्त घटना में मृतक एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची जारी करने के निर्देश देने हेतु मांग की गई है।
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्षगण श्री अमित श्रीवास्तव ‘‘त्यागी’’ एवं डॉक्टर शहजाद आलम के नेतृत्व में बेगम हजरत महल पार्क मकबरा रोड के पास सैकड़ो कांग्रेस जन एकत्र होकर जिला अधिकारी लखनऊ के कार्यालय तक गए .और महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी लखनऊ के माध्यम से सौंपा. ज्ञापन को एसीएम 7 श्री अंकित शुक्ला जी ने प्राप्त किया। कांग्रेस जनों ने ज्ञापन में मांग की कि राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि इलाहाबाद (प्रयागराज) में मची भगदड़ में जिन लोगों की मृत्यु हो गई है और जो लोग घायल हुए हैं उनका आंकड़ा सरकार अभिलंब घोषित करें, सही जानकारी न मिलने की वजह से बहुत से परिवारों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कोषाध्यक्ष शिव पांडे, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पांडे. श्रीमती किश्वर जहां, रईस अहमद, संजय श्रीवास्तव, अजय वर्मा, तीरथ राज मिश्रा, नरेंद्र गौतम, रुद्रदामन सिंह बबलू. मेराज वली खान, मनीष जायसवाल, मोहम्मद उबेद खान, मोहम्मद नसीम, आकिल हुसैन सीजू, पूर्व पार्षद अजहर बेग, आफताब मोहसिन, संदीप पोद्दार, गोपाल कृष्ण चौधरी, रंजीत कुमार, मोहम्मद फुरकान कुरैशी, मोहम्मद नूर, इरफान उल्लाह, मनीष लोधी. मनोज कुमार वर्मा, रजनैश शुक्ला, रामदीन रावत, जमाल खान, सुनील पाल, रोशन यादव, कमाल हैदर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद तारिक, इमरान राजू, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।