रिवायत फैशन वीक से परिधानों में चमके अवध के रंग

फैशन डिजाइन के खूबसूरत परिधान ने बिखेरा आकर्षण

 

दिल्ली, मुम्बई के नामी मॉडल्स लखनऊ में फैशन के प्रति बढ़ाया आकर्षण

 

लखनऊ,उजाला सिटी। रिवायत फैशन वीक 2025 के पहले दिन कुल 40 मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा, जिनमें से 32 फीमेल मॉडल्स और 8 मेल मॉडल्स शामिल थे

 

 

लखनऊ में ‘तालीम – ज्ञान और शिल्प का उत्सव’ थीम के साथ रिवायत फैशन वीक 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन का विषय “तालीम – ज्ञान और शिल्प का उत्सव” रहा, जिसने भारत की कला, संस्कृति और फैशन की समृद्ध परंपरा को समर्पित तीन दिवसीय उत्सव की शानदार शुरुआत की।

 

 

उद्घाटन समारोह और मुख्य अतिथि

 

इस कार्यक्रम का आयोजन अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में किया गया, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में श्री राकेश सचान, माननीय कैबिनेट मंत्री (एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग एवं रेशम), उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में श्रीमती रश्मि बेदी (सीईओ एवं संस्थापक, माईड्रीम ग्लोबल), श्री जनक बेदी (संस्थापक) और सुश्री अपूर्वा चौहान (ब्रांड एंबेसडर, रिवायत फैशन वीक एवं मिस इंटरनेशनल दिवा इंडिया 2025) भी शामिल रहीं।

 

 

रॉकी स्टार का फैशन जलवा – परंपरा और आधुनिकता का संगम

 

प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर रॉकी स्टार की कलेक्शन ने आधुनिकता और पारंपरिक सौंदर्य का शानदार संगम प्रस्तुत किया। हल्के रंगों, बहते सिल्हूट्स और नाजुक ड्रेपिंग से सजे परिधानों ने परी-कथा जैसा आकर्षण बिखेरा। हवादार कपड़ों में तैयार हर परिधान में कट, कम्फर्ट और बारीक कारीगरी का सुंदर मेल देखने को मिला। यह कलेक्शन भारतीय विरासत में जड़ा हुआ होते हुए भी आधुनिक अभिव्यक्ति को दर्शाता है।

 

राजदीप राणावत का “मोरोक्कन कब्सा” कलेक्शन

 

प्रसिद्ध डिज़ाइनर राजदीप रानावत ने अपना फेस्टिव और रिसॉर्टवियर कलेक्शन “मोरोक्कन कब्सा” प्रस्तुत किया। यह संग्रह उज़्बेकिस्तान की इकट कला और मोरक्को की शाही सुंदरता का अनूठा संगम है। हर परिधान में भारतीय विरासत और आधुनिक ग्लैमर का खूबसूरत मेल दिखाई दिया। सूक्ष्म कढ़ाई, उत्कृष्ट प्रिंट्स और रिच सिल्क टेक्सचर इस कलेक्शन की पहचान हैं, जो भारतीय संस्कृति के आधुनिक उत्सव को दर्शाते हैं।

 

 

वैशाली कुमार का खादी-आधारित संग्रह – सादगी में सौंदर्य

 

डिज़ाइनर वैशाली कुमार ने अपने कलेक्शन में खादी की सुंदरता और भारतीय हस्तशिल्प की गरिमा को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया। उनके डिज़ाइन में सादगी, सौंदर्य और रचनात्मकता का अद्भुत संगम दिखाई दिया। बिजनौर के बुनकरों द्वारा तैयार यह कलेक्शन वोकल फॉर लोकल की भावना को दर्शाता है। वैशाली का उद्देश्य भारतीय कपड़ों को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाना है। उनका कलेक्शन भारतीयता और पर्यावरण-संवेदनशीलता दोनों का प्रतीक बना।

 

 

मनोज कुमार की सुरमयी प्रस्तुति – संगीत का जादू

 

लखनऊ के गायक मनोज कुमार जी ने अपनी मधुर आवाज़ और राग ‘शुद्ध सारन’ की प्रस्तुति से मंच को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी गायकी में भारतीय संगीत की गहराई और आत्मा की सादगी झलकी।

 

कथक नृत्य प्रस्तुतियाँ – परंपरा की ताल पर

 

डॉ. विकास अवस्थी और उनके क्लासिकल डांस ग्रुप ने कथक पर आधारित शास्त्रीय प्रस्तुतियाँ दीं। पहली प्रस्तुति में शिव भजन और लखनऊ घराने की झलक दिखाई दी, वहीं अन्य प्रस्तुतियों में कथक की तकनीकी बारीकियाँ, बंदिशें और द्रुत लय पर आधारित नृत्य रूपों का प्रदर्शन हुआ। इस ग्रुप ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है और राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं

 

रैम्प पर डिज़ाइनर्स की रचनात्मकता का संगम

 

रैम्प पर डिजाइनरों ने अपनी कल्पनाओं को साकार किया। राजदीप रानावत ने भारतीय वस्त्रों को आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया, जबकि वैशाली कुमार ने खादी पर आधारित पर्यावरण–अनुकूल कलेक्शन पेश किया। दोनों कलेक्शन में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मेल देखने को मिला।

 

 

---

 

माननीय मंत्री का प्रेरक संबोधन

 

भव्य उद्घाटन समारोह शाम 8 बजे माननीय राकेश सचान ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, “रिवायत जैसे आयोजन हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाते हैं और ‘वोकल फॉर लोकल’ के विज़न को आगे बढ़ाते हुए भारतीय शिल्प और कला को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करते हैं।”

 

 

---

 

ब्रांड एंबेसडर अपूर्वा चौहान का प्रेरणादायक संदेश

 

रिवायत फैशन वीक की ब्रांड एंबेसडर सुश्री अपूर्वा चौहान ने कहा, “तालीम हर कला का आधार है – एक ऐसा स्थान जहाँ सीखने, प्रयोग करने और विकसित होने की स्वतंत्रता है। आज का प्रदर्शन भारत की नई पीढ़ी की रचनात्मकता को प्रतिबिंबित करता है।