माकपा के कार्यकर्ताओं ने किया विद्युत विभाग पर धरना-प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा विभाग के एक्सईएन को
 
सवांददाता - के के उपाध्यय 
 
भदोही,उजाला सिटी न्यूज़।  भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत वितरण खंड प्रथम भदोही कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर जमकर हुंकार भरी। जहां पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एक्सईएन को सौंपा।
इस दौरान संगठन के जिला सचिव भानसिंह मौर्य ने कहा कि सरकार बिजली क्षेत्र के निजीकरण करने के फैसले को वापस ले। वहीं निजी नलकूपों को बिजली मुफ्त में दिए जाए। साथ ही 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त में देने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इस योजना को रद्द किया जाए और प्री पेड सिस्टम को लागू किया जाना बंद हो। रात और दिन का अलग-अलग बिजली रेट लगाया जाए। वहीं उत्तर प्रदेश किसान सभा के सचिव इंद्रदेव पाल ने कहा कि संविदाकर्मियों को नियमित और रिक्त पदों पर भर्ती किया जाए। लाइन लास और बिजली चोरी का भार उपभोक्ताओं पर डालना बंद हो। उपभोक्ताओं पर झूठे मुकदमे न किए जाएं। इस दौरान माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर जमकर हुंकार भरी गई। वहीं चेतावनी दी कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो इसको लेकर उनका धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा।
इस मौके पर जगन्नाथ मौर्य, ज्ञानप्रकाश प्रजापति, रामचंद्र पटेल, अमृतलाल मौर्य, रमेश पाल, श्रीराम बिंद, प्रेम बहादुर, बेचूलाल बिंद, राधेश्याम मौर्य, बेचूलाल मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
 
चित्र परिचय: विद्युत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते माकपा कार्यकर्ता।