उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
23/03/2025
जरूरतमंदों संग बांटी खुशियां: इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन!
लखनऊ,उजाला सिटी न्यूज़ । आशियाना: इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने एक सराहनीय पहल के तहत ब्रज की रसोई में आज जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों के साथ खुशियां साझा करने का विशेष अवसर बना संस्था के सक्रिय सदस्य आशीष श्रीवास्तव के पुत्र अथर्व श्रीवास्तव का जन्मदिन, एवं संस्था में आई प्रेमलता धीमान का जन्मदिन जिसे उन्होंने जरूरतमंदों के बीच मनाकर एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।
अनामिका गुप्ता नें बताया इस मौके पर सैकड़ों जरूरतमंदों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन परोसा गया, जिसमें कढ़ी-चावल, केक, मिठाइयाँ, फल और टॉफियाँ शामिल थीं। बच्चों की खिलखिलाहट और बुजुर्गों की संतुष्टि से माहौल मानो खुशियों से सराबोर हो गया। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा, हम संस्था के हर सदस्य का जन्मदिन एवं बैवाहिक वर्षगांठ संस्था की तरफ से अकिंचन, निराश्रितों और बेसहारा बुजुर्गों-बच्चों के साथ मनाते है।
मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी नें कहा भूख सिर्फ पेट की आग नहीं, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक रूप से भी व्यक्ति को प्रभावित करती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बच्चों की हंसी और बुजुर्गों के आशीर्वाद से बड़ी कोई दौलत नहीं। हमारा प्रयास हमेशा रहेगा कि कोई भूखा न सोए और हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे।
संजय श्रीवास्तव नें बताया यह पहल केवल एक जन्मदिन उत्सव तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसके माध्यम से समाज में सेवा, प्रेम और करुणा का संदेश भी दिया गया।
संस्था के अमित गुप्ता बोले संस्था नियमित रूप से इस तरह के सेवा कार्यों में सक्रिय रहती है और भविष्य में इसे और व्यापक स्तर पर करने की योजना बना रही है।
रामकुमार नें कहा आयोजन के दौरान बच्चों और बुजुर्गों की आंखों में जो संतोष और खुशी थी, वह इस पहल की सबसे बड़ी सफलता रही। अथर्व श्रीवास्तव के जन्मदिन को इस अनूठे अंदाज में मनाने की पहल ने समाज में दयालुता और परोपकार की भावना को और प्रबल किया।
विकास पाण्डेय ने जानकारी दी कि आज के निःशुल्क भोजन वितरण में कढ़ी चावल सेक्टर- एम. रिक्शा कालोनी, रतन खंड पानी टंकी के पास स्थित झुग्गियों, निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों और उनके परिवारों, तथा जोन 8 के सामने की झुग्गियों में भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में करीब 1100 लोगों को भोजन वितरित किया गया।
आज के निःशुल्क भोजन वितरण में रामकुमार, दीपक भुटियानी, संजय श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, विशाल सक्सेना, विकास पाण्डेय, अशोक कुमार, मुकेश कनौजिया, नबल सिंह, सूरज पाण्डेय, निशांत सिंह, पंखुड़ी श्रीवास्तव, आशीष कुमार ठाकुर,जतिन कुमार राजवंशी, नमन श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, दिव्यांशु राज, ध्रुब सक्सेना एवं प्रेम लता धीमान, अंकिता रॉय, अनामिका गुप्ता समेत कई समाजसेवियों ने योगदान दिया। इण्डियन हेल्पलाइन के संस्थापक विपिन शर्मा ने सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।