बाइक चोरी व चोरी की बाइक बिक्री-खरीद गिरोह के 3 अभियुक्त धराएं

पुलिस ने थाना गोपीगंज, ऊंज व औराई सहित विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 8 बाइक व एक बाइक की चेचिस को किया बरामद
 
रिपोर्ट- के के उपाध्याय 
 
ज्ञानपुर,भदोही, उजाला सिटि न्यूज़ ।  एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण व सीओ चमन सिंह चावड़ा के नेतृत्व में थाना गोपीगंज व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना गोपीगंज, ऊंज व औराई में दर्ज चोरी के बाइक से संबंधित मामले का सफल अनावरण कर लिया। शादी विवाह व अन्य आयोजनों से बाइक चोरी व चोरी की
बाइक बिक्री, खरीदारी करने वाले गिरोह के कुल 3 अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान एएसपी ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गिरोह में शामिल गैराज मालिक अभियुक्त मो.ताजिम पुत्र नियाज अंसारी निवासी भगवतपुर थाना गोपीगंज के पड़ाव रोड स्थित गैराज से थाना गोपीगंज, ऊंज व औराई सहित अन्य स्थानों से चोरी की 8 बाइक व एक बाइक का चेचिस बरामद किया गया। वहीं अर्जुन बिंद पुत्र राममिलन बिंद निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज व रामबाबू उर्फ भानू पुत्र जगनरायण निवासी कुर्मीपुर
थाना औराई गिरफ्तार कर लिए गए। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान गिरोह में शामिल 3 अन्य सह अभियुक्त गोलू पुत्र अज्ञात निवासी धनापुर उत्तरी थाना गोपीगंज, सुहेल पुत्र मो.शफीक निवासी पुरेभगवपुर थाना गोपीगंज व सचिन पुत्र अज्ञात निवासी मारकुंडी चोपन सोनभद्र मौक से फरार हो गए है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोगों का वाहन चोरी का संगठित गिरोह है। जो अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए शादी-विवाह या अन्य आयोजनों से बाइक को चुराते हैं। अर्जुन चोरी की बाइक को ताजिम के गैराज में रखता था। ताजिम चोरी की बाइक को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढता है। वह बाइक की कटिंग कर भी बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने भागने वाले अभियुक्तों के नाम बताएं।
अभियुक्तों ने बताया कि वह भी गिरोह के साथी है। जो जगह-जगह से बाइक की चोरी करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।