जवाहर भवन इंदिरा भवन के महासचिव पंकज मेहरोत्रा का इस्तीफा नामंजूर

उजाला सिटी लखनऊ।
 
कर्मचरियो के हित में कार्य करते है पंकज जी - कमेटी 
 
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर संगठन में महासचिव के पद पर बने रहने का अनुरोध किया
 
जवाहर भवन इंदिरा भवन के महासचिव  पंकज मेहरोत्रा का इस्तीफा अध्यक्ष  मीना सिंह द्वारा स्वीकार नहीं किया गया।  कमेटी के सभी पदाधिकारी ने  एक बैठक में कहा कि पंकज जी कर्मचारी हित में कार्य करते हैं। इनका इस्तीफा हम सभी को मंजूर नहीं है। सभी ने एकजुट होकर पंकज मेहरोत्रा से जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर संगठन में महासचिव के पद पर बने रहने का अनुरोध किया जिसे पंकज मेहरोत्रा ने मान लिया।  मेहरोत्रा ने कहा की मैं अपने कर्मचारी साथियों की भावनाओं को आहत नहीं कर सकता। कर्मचारियों के हित में मैं महासचिव का पद पुन: ग्रहण कर रहा हूँ।