उजाला सिटी न्यूज़
उत्तर प्रदेश
भदोही
18/10/2025
जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया संपूर्ण
समाधान दिवस
रिपोर्टर - के के उपाध्याय
भदोही,उजाला सिटी। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील ज्ञानपुर में डीएम शैलेश कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सीडीओ बालगोविंद शुक्ल, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एसडीएम भान सिंह,
तहसील भदोही में एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम अरुण गिरी व सीओ अशोक कुमार मिश्र तथा तहसील औराई में एडीएम न्यायिक विजय नारायण सिंह, एसडीएम श्याममणि त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याएं सुनी गई।
इस दौरान डीएम व एसपी ने तहसील ज्ञानपुर में सुनवाई के दौरान प्रार्थी रामशिरोमणि निवासी अमिलहरा थाना सुरियावां अवैध अतिक्रमण रोके जाने के संबंध में, विवके कुमार निवासी गोधना थाना ऊंज का अनाधिकार बैनामा की भूमि संख्या 246 आजारी मौजा नारेपार में प्रार्थी के निर्माण को बाधित करने वाले से रोकने के संबंध में, बुधना देवी निवासी बारी के बैनामा सुदा आराजी नम्बर 224 घ पर बिना किसी अधिकार के विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा के संबंध में, रविप्रकाश जायसवाल निवासी चकसुंदरपुर में विपक्षी रमजान अली के विरूद्ध बेदखली का आदेश होने के बावजूद कब्जा किया जा रहे आराजी नंबर-48/3 पर अतिक्रमण के संबंध में सहित अन्य शिकायतों को सुना गया। जिसके निस्तारण के निर्देश दिए। जहां पर दूर-दराज से आए फरियादियों के कुल 32 प्रार्थना पत्रों में से 6 मामलों में त्वरित निस्तारण किए गए। शेष प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाते हुए समय-सीमा में समाधान करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों को निस्तारण करने के लिए शिकायतकर्ता से बात करें। मौके पर जाए और स्पष्ट रूप से आख्या लिखे। शिकायतों में कागजी खानापूर्ति न करें। शिकायतों को पारदर्शी ढंग से गुणवत्तानुरुप निस्तारण कराए। सबसे अधिक शिकायतें विद्युत विभाग, पंचायत विभाग, जल निगम, राजस्व विभाग के रहें। जल निगम द्वारा हर घर जल नल योजना से पानी की आपूर्ति सही ढंग से न कराने व सड़कें खराब होने व समय पर मरम्मत सही ढंग से न करने पर एक्सईएन जल निगम को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई और कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। अन्यथा सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।