उजाला सिटी न्यूज़
                                        उत्तर प्रदेश                                        
                                         भदोही                                        
                                        03/11/2025
                                    
                                    
	जनता दर्शन में पहुंचे सुरियावां नगर के दो वार्ड के फरियादियों ने आवेदन करने के बावजूद भी अपात्र घोषित किए जाने पर कि डीएम से शिकायत
	 
	भदोही,उजाला सिटी। डीएम शैलेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
	इस दौरान नगर पंचायत सुरियावां के शास्त्री नगर एवं अशोक नगर से आए लगभग 15 से अधिक फरियादियों ने डीएम को शिकायती आवेदन दिया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र होने के बावजूद अपात्र घोषित कर दिए गए हैं। इस पर डीएम ने तत्काल पीओ डूडा एवं ईओ नगर पंचायत सुरियावां को निर्देशित किया कि समस्त प्रकरणों की सत्यापन जांच की जाए। जो भी व्यक्ति पात्रता की श्रेणी में आते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचना चाहिए। पात्र व्यक्तियों को वंचित रखना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। इस प्रकार की शिकायतें दोबारा न आएं। इसके लिए अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। डीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और निस्तारण की रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
	इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य उपस्थित रहे।